पुणे – पुणे में एक महिला ने अपने ढाई साल के बच्चे के साथ नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पति के साथ घरेलू वाद विवाद के चलते पत्नी ने चलती ट्रेन से नदी में छलांग लगाकर जान दे दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई, महिला की लाश को नदी से बाहर निकाल लिया गया है, पर अभी तक बच्चे की बॉडी नहीं मिल पायी है. पुणे के दापोडी परिसर में लोनावला से पुणे जा रही लोकल ट्रेन से अपने ढाई साल के बच्चे के साथ महिला आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद गई. यह घटना सोमवार की शाम 4 बजे के करीब घटी .
घटना की खबर मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल के अधिकारी घटनास्थल में दाखिल हुए. इस घटना में मृत महिला शहापुरी असलम शेख की मौत हो गई है. पुणे से लोनावला के बीच लोकल ट्रेन चलती है. इस लोकल में महिला अपने पति और बच्चे के साथ सफर कर रही थी, तभी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, महिला ने गुस्से में आकर अपने बच्चे के साथ हैरिस ब्रिज से नदी में कूद गई. रेस्क्यू कार्य के दौरान जब अग्निशमन दल बॉडी निकालने का काम कर रहा था, तभी ट्रेन से एक 50 वर्षीय पुरुष पुल से गुजर रही ट्रेन से नदी में जा गिरा. उस व्यक्ति को भी तुरंत अग्निशमन कर्मचारी ने बचा लिया है और इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती कर दिया गया है. रात हो जाने की वजह से बच्चे की बॉडी को ढूंढने में काफी दिक्कत आने की वजह से रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया है.