जलगांव – महाराष्ट्र के जलगांव में एक ही परिवार की कुएं में गिरकर मौत हो गई. 11 वर्षीय बालक खेलते खेलते कुएं में जा गिरा, बच्चे को बचाने की कोशिश में मां भी कुएं में गिरकर मौत हो गई. इस घटना से पूरा परिसर हतप्रभ हो गया है. इस कुएं में गिरकर पहले भी इस परिवार के सदस्य की मौत हो चुकी है. मां-बेटे के एक साथ कुएं में गिरकर मौत होने से पूरा परिसर सदमे में है. यह घटना मंगलवार की दोपहर को घटी. जलगांव के आडगाव (चालीसगांव) में यह घटना दोपहर 3.30 बजे के करीब घटी. बेटे के साथ मां भी कुएं में अचानक गिरने से मौत हो गई.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अडगाव स्थित आशाबाई राजेंद्र पाटील (उम्र 35) व बेटा गौरेश राजेंद्र पाटील (उम्र 11) यह दोनों की इस घटना में मौत हो गई है. मां-बेटा दोनों खेत में किसी काम से गए थे. दोपहर के वक्त गौरेश बैरी खाने के लिए कुएं के पास बैरी के पेड़ में चढ़ा था. अचानक उसका पेड़ से पैर फिसल गया और वो सीधे कुएं में जा गिरा. आशाबाई को अपने बेटे का कुएं में गिरने की बात ध्यान में आते ही कुएं की तरफ बेटे को बचाने के लिए दौड़ गई. कुएं के पास जाकर वो अपने बेटे को बचाने के लिए कुएं में झांक रही थी कि उनका भी पैर फिसला और वो भी कुएं में जा गिरी. कुआं काफी गहरा होने की वजह से दोनों की पानी में डूबकर मौत हो गई.
एक हफ्ते पहले ही गौरेश के पिता राजेंद्र में खेत का काम करने के दौरान कुएं में पानी पीने के लिए पानी निकाल रहे थे और उनका पैर फिसल गया था. कुएं में गिरकर राजेंद्र पाटील की भी मौत हो गई थी. इस सदमे से अभी कोई उभर भी नहीं पाया था कि मां-बेटे की इसी कुएं में गिरकर मौत हो गई. इस घटना से पूरा गांव सुन्न पड़ गया है.