गुणवंती परस्ते
पुणे – एटीएम से पैसे निकालने के दौरान अगर आपको कोई अड़चन आती है तो आप किसी अनजान व्यक्ति से बिल्कुल भी मदद नहीं ले. मदद करने के नाम पर पुणे में 40 से ज्यादा लोगों के एटीएम से बड़ी सफाई से पैसे निकालने में दो शख्स काफी शातिर हैं. इनकी सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी मदद से पुणे पुलिस ने दोनों शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स उन लोगों को अपना शिकार बनाते है, जिन्हें एटीएम मशीन से पैसे निकालने में दिकक्त आती है. यह मामला पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में पुलिस ने आकाश उत्तम वैराट (उम्र 27 ) और राज अंजनी बानोले को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपियों ने शहर के विभिन्न स्थानों के एटीएम में लोगों को मदद करने के बहाने, एटीएम का पिन नंबर चुराकर लोगों की बैंक में जमा रकम को चुरा लेते हैं. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि यह ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, जिन्हें एटीएम मशीन से पैसे निकालने में दिक्कत आती है. शहर में अबतक 40 से ज्यादा लोगों को मदद के नाम पर धोखाधड़ी कर चुके हैं. यह बड़ी चालाकी से लोगों का एटीएम पासवर्ड चोरी कर लेते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मदद करने के बहाने लोगों को एटीएम मशीन में पैसे निकालने के बाद लोग कैंसल का ऑप्शन सिलेक्ट करना भूल जाते हैं और इसी बात का फायदा उठाकर यह दोनों आरोपी वापस से पासवर्ड डालकर एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं. यह ऐसे एटीएम को निशान बनाते हैं, जहां एक से ज्यादा एटीएम मशीन हैं, जहां पर पैसे निकालने के बहाने दो से ज्यादा व्यक्ति दाखिल हो सकता है. सीसीटीवी फुटेज में इन आरोपियों कि हरकत साफ दिखाई दे रही है कि कैसे महिला और पुरूष को आसानी से बेवकूफ बनाते हैं.
पुलिस द्वारा अपील की गई है कि एटीएम में जाने के बाद किसी भी व्यक्ति को अपने पीछे खड़े न होने दे. कोई भी व्यक्ति बिना कारण एटीएम में घुस रहा हो तो उसकी शिकायत सिक्युरिटी से करें. सहायक पुलिस आयुक्त शरद उगले के मार्गदर्शन में विश्रामबाग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक अप्पासाहब शेवाले, पुलिस निरिक्षक (क्राइम) अमृत मराठे, पुलिस उप निरिक्षक महेंद्र पाटील, पुलिस हवलदार शरद वाकसे, पुलिस नाईक बाबा दांगडे, पुलिस सिपाही राहुल पवार, चेतन शिरोलकर, धीरज पवार ने कारवाई की है.