गुणवंती परस्ते
पुणे : फिल्म अॅण्ड टेलिव्हिजन इन्स्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के नए अध्यक्ष अनुपम खेर ने आज (सोमवार) दोपहर को एफटीआईआई कैम्पस में अचानक फिल्मी स्टाइल में एन्ट्री कर सभी को चौंका दिया. उनकी की यह सरप्राइज एंट्री विद्यार्थी और कर्मचारियों के लिए आश्चर्यजनक थी. 40 साल बाद अनुपम खेर ने कैम्पस में एंट्री मारी. अनुपम खेर ने विद्यार्थियों के साथ काफी बातें की और उनकी क्लास भी ली. विद्यार्थियों के साथ मेस में खाना खाया. साथ ही एफटीआईआई में काम करनेवाले कर्मचारियों से भी बात की.
एफटीआईआई कैम्पस में एंट्री करने के बाद संस्था के प्रवेशद्वार से चलने की शुरूवात करते हुए अचानक एक क्लास में जाकर विद्यार्थियों की क्लास ली. एफटीआईआई के विभिन्न विभागों का भी दौरा किया.
अनुपम खेर ने इस दौरान कहा कि मैं एफटीआईआई का विद्यार्थी रह चुका हूं. मैं एफटीआईआई का अध्यक्ष भले ही चुना गया हूं, पर मैं यहां विद्यार्थी बनकर ही आना पसंद करूंगा. यहां छात्र पढ़ने आते हैं. उनकी समस्याओं को जरूर समाधान करना चाहिए. अनुपम खेर ने पहली ही मुलाकात में ही विद्यार्थियों और कर्मचारियों का दिल जीत लिया. एफटीआईआई का माहौल आज काफी खुशनुमा देखने को मिला. गजेंद्र चौहान के बाद एफटीआईआई के नए अध्यक्ष के रूप में अनुपम खेर का चयन किया गया है. गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर विद्यार्थियों ने जोरदार विरोध किया था. लेकिन अध्यक्ष के रुप में अनुपम खेर का विद्यार्थियों ने स्वागत किया है.