गुणवंती परस्ते
मुंबई – घर के अंदर कबूतर न आए इसका उपाय करने के लिए खिड़की के ग्रिल में चढ़ी एक महिला की बिल्डिंग के पांचवे मंजिला से गिरकर मृत्यु हो गई है. कबूतर घर के अंदर ने आए इसलिए बेडरुम की खिड़की पर लगी ग्रिल में यह महिला उतरी थी. करूणा मोदी नामक महिला का इस घटना में मौत हो गई है. कुर्ला के नेहरू नगर के शिवसृष्टी सोसायटी में रामकृपा बिल्डिंग की यह घटना है. बिल्डिगं के पांचवे मंजिला से गिरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है.
करूणा मोदी (उम्र 57) अपने पति विजय व बेटी वैष्णवी के साथ घर में रहती थी. करूणा का पति एक प्राइवेट कंपनी में और बेटी भी एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. रामकृपा बिल्डिंग में टू बीएचके फ्लैट में यह परिवार रहता है. इस घर के बेडरूम में दस साल पहले ही 33 मिमी की ग्रिल लगायी गई थी. घटना के बाद यह ग्रिल एक साइड में झुक गई है. दस साल पहले लगायी गई ग्रिल कमजोर हो गई होगी ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है. बहुत बार माता-पिता अपने बच्चों को गैलरी में खेलने के लिए भेजते हैं, ग्रिल मजबूत है, ऐसा विचार करके बच्चों को गैलरी में खेलने दिया जाता है. लेकिन इस घटना के बाद से सभी लोग डरे हुए हैं. बिल्डिंग में रहनेवाले निवासियों के अनुसार ग्रिल मजबूत है ऐसा समझकर बहुत बार भारी वस्तू, साइकिल, पेड़ और घर के बेकार सामान ग्रिल पर रख दिया जाता है. ग्रिल इस तरह से गिर जाने से महिला की मौत से सभी को सदमा लगा है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार घटना के दिन वैष्णवी अपने घर के एक बेडरुम में थी और उसकी मम्मी दूसरे बेडरूम में थी. करुणा उस समय कबूतर घर में न आए इसलिए ग्रिल को स्ट्रिंग बांधने की कोशिश कर रही थी. अचानक से जोर से आवाज आने के बाद वैष्णवी दूसरे बेडरुम में गई तो खिड़की का ग्रिल बॉक्स के साथ करूणा नीचे गिरी हुई पायी गई. अपनी मां को बचाने के लिए वैष्णवी तुरंत भागकर बिल्डिंग के नीचे गई. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी.