गुणवंती परस्ते
पुणे – कल्याणी फोर्ज कंपनी के अकाऊंटंट की पुणे के एक होटल में जहर पीकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में कंपनी के मालिक को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. कंपनी के मालिक अमित कल्याणी द्वारा कमिशन की रकम नहीं देने की वजह से सुसाइड करने की बात कही गई है.
पुणे के चाकण में गंधर्व होटल में निलेश गायकवाड ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पिछले तीन दिनों से निलेश अपने घर नहीं गया था, जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट घरवालों ने पुलिस में लिखवायी थी. निलेश तीन दिनों से गंधर्व होटल में रह रहा था, दो दो दिनों से रूम का दरवाजा नहीं खोले जाने की वजह से होटल के मैनेजर को शक हुआ. दरवाजा खोलने के बाद निलेश द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आयी. जिसकी जानकारी होटल के मैनेजर ने तुरंत पुलिस को दी. इस मामले में चाकण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्महत्या के पहले निलेश ने सुसाइड नोट में लिखा था कि अमित कल्याणी को निलेश ने बिजनेस की वजह से करीबन 15 करोड रूपए दिए थे. जिसमें से साढे ग्यारह करोड रूपए अमित ने वापस किए थे. लेकिन बाकी की रकम और निलेश के 60 लाख का कमिशन देने के लिए अमित टालमटोल कर रहा था. वहीं दूसरी ओर 15 करोड रुपए उधार दिए संबंधित व्यक्ति भी पैसे लौटाने के लिए निलेश पर प्रेशर बना रहे थे. जिसकी वजह से निलेश काफी समय से परेशान था और आत्महत्या करने जैसा गंभीर कदम उठाया. इस मामले में प्रसिद्ध उद्योजक बाबा कल्याणी के बेटे अमित कल्याणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.