पुणे – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंतगराव कदम का शुक्रवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था, वे 72 वर्ष के थे. पंतगराव कदम के पार्थिव शरीर का आज शाम 4 बजे सांगली में अंतिमसंस्कार किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह 4 बजे के करीब मुंबई से पुणे के लिए रवाना हुए थे.
काँग्रेसचे ज्येष्ठ नेते पतंगराव कदम यांच्या पार्थिवावर आज संध्याकाळी 4 वाजता सांगलीत अंत्यसंस्कार होणार आहेत. त्यांचं पार्थिव आज पहाटेच मुंबईहून पुण्याकडे रवाना झालं. सकाळी साडेसातच्या सुमारास पार्थिव पुण्यातील सिंहगड बंगल्यावर दाखल झालं.
कांग्रेस के दिग्गज नेता पतंग राव कदम के पार्थिव शरीर को मुंबई से पुणे सुबह 6.45 बजे के करीब उनके निवासस्थान में लाया गया था, उनके निवासस्थान के पास पुलिस का काफी कड़ा बंदोबस्त किया गया था. उनके अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं के साथ बाकी पार्टियों के नेता भी आए हुए थे. राजनीतिक गलियारों की वजह से हमेशा उनके निवासस्थान में राजनीतिक लोगों का आना जाना लगा रहता था, लेकिन आज उनके निधन के चलते नम आंखों से सभी अंतिम दर्शन के लिए आए और साथ ही श्रद्धाजंली व्यक्त की.
सुबह 4 बजे के करीब से उनके निवासस्थान के पास कड़ा बंदोबस्त तैनात कर दिया गया, धीरे धीरे निवासस्थान में लोगों का दर्शन करने के लिए अच्छा खासा तांता लग गया था, हाथों में हार और फूल लेकर पतंग राव कदम के पार्शिव शरीर का अभिवादन करने के लिए पहुंचे थे. सुबह 10.45 बजे के करीब उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी गाड़ी में अलका चौक के पास भारती विद्यापीठ के पास दर्शन के लिए ले जाया गया. पतंगराव कदम के नाते-रिश्तेदारों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की भी काफी भीड़ जमा हुई थी.
पतंग राव कदम मेरे अच्छे दोस्त थे, उनके जाने से महाराष्ट्र को काफी नुकसान हुआ है, राज्य के मुख्यमंत्री होने के पूरे गुण थे, पूरे महाराष्ट्र को दुख है कि वो मुख्यमंत्री नहीं बन सके, महाराष्ट्र ने एक अच्छा नेता खो दिया है। ऐसे विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कलमाड़ी ने व्यक्त किए.
एम आई टी के संचालक विश्वनाथ कराड ने कहा कि शैक्षणिक स्तर पर उल्लेखनीय कार्य किया था, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए गांव गांव में शिक्षा संस्थानों की स्थापना की थी, वे अपने कार्य के लिए हमेशा ईमानदार रहे, उनके जाना का हम सभी को काफी दुख है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा कि हमने एक अच्छा इंसान और नेता खो दिया. उन्होंने बहुत बड़ी शैक्षणिक संस्था का निर्माण किया, जिसके जरिए बहुत लोगों को शिक्षा के साथ साथ रोजगार भी मिला. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी, उनकी आत्मा को शांति मिले.
बीजेपी सांसद अनिल शिरोले ने कहा कि पतंग राव कदम एक अच्छे इंसान थे, राजनीति से हट कर बात की जाए तो हमारे संबंध काफी अच्छे थे, हम अलग अलग पार्टी से होने के बाद भी हमारे बीच अच्छे संबंध थे, एक राजनीतिक की तरह कभी उन्होंने बर्ताव नहीं किया, सांसद होने के बाद हमेशा मेरी उनसे मुलाकात होती थी.