कोल्हापुर – पिकनिक मनाकर लौट रहे पुणे के परिवार के लोगों की मिनी बस नदी में गिरने से 10 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. शुक्रवार देर रात कोल्हापुर में एक मिनी बस पंचगंगा नदी में गिरने से दस लोगों की मौत हो गई है. गणपतिपुले से दर्शन करके यह परिवार वापस पुणे लौट रहा था. मरनेवालों में ज्यादातर लोग पुणे के होने की जानकारी पुलिस द्वारा व्यक्त की गई है. पुणे के भरत केदारी परिवार के लोग छुट्टी मनाने के उद्देश्य से घूमने गए थे. शुक्रवार देर रात 11.50 बजे के करीब यह घटना घटी, गाड़ी में एक ही परिवार के 17 लोग थे. जिसमें दो युवती और दो बच्चों का समावेश है. चार लोगों की लाश अब तक नदी से बाहर निकाला गया है, 6 लोग अबतक लापता हैं. इस घटना में बचाए गए लोगों को सीपीआर हॉस्पिटल में भरती किया गया है.
ड्राइवर शराब पीकर मिनी बस चलाए जाने की प्राथमिक जानकारी सामने आयी है. कोल्हापुर के शिवाजी पुल से मिनी बस पंचगंगा नदी में गिरने से यह हादसा घटा. मिनी बस रत्नागिरी से पुणे की ओर जा रही थी, इस दौरान यह दुर्घटना घटी. इस घटना के बाद पंचगंगा नदी घाट पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. पुल की मजबूत दीवार तोड़कर मिनी बस नदी में 40 से 50 फुट नीचे जा गिरी. नदी किनारे रहनेवाले नागरिकों द्वारा नदी में छलांग लगाकर डूबनेवालों को बचाने का प्रयास किया गया और बचाए गए लोगों को तुरंत हॉस्पिटल भेज दिया गया.
मनिषा वरखडे (उम्र 38 ), प्राजक्ता नांगरे (उम्र 18) मंदार केदारी ( उम्र 50) घायल व्यक्तियों के नाम हैं. गाड़ी में दो पुरुष, पांच महिला और 8 छोटे बच्चों के समावेश होने की जानकारी सामने आयी है. प्रतीक दिनेश नागरे (उम्र 24), साहिल दिलीप केदरी (उम्र 14), गौरी संतोष वरखडे (उम्र 16) और ज्ञानेश्वर वरखडे इन चार लोगों की लाश नदी से बाहर निकाल ली गई है. नदी में गिरनेवाले लोग पुणे के पास बालेवाडी और पिरंगुट गांव के लोग हैं. केदारी और वरखडे परिवार के लोग साथ में पिकनिक मनाने गए थे. पिकनिक मनाकर वापस लौटने के दौरान यह घटना घटी. मिनी बस को नदी से बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवायी गई थी.