कोल्हापुर – सिग्नल से छेड़छाड़ करके महालक्ष्मी एक्सप्रेस में बुधवार देर रात लूट की वारदात घटी. जेजुरी-राजेवाडी स्टेशन के पास देर रात डेढ़ बजे के करीब यह घटना घटी. इस लूट में पांच से छह लोग ट्रेन में जबरदस्ती घुसे और यात्रियों के पैसे, सोने के गहने साथ ही मोबाइल जैसी कीमती सामान जबरदस्ती लूट कर चले गए.
महालक्ष्मी एक्स्प्रेस बुधवार देर रात मुंबई से कोल्हापुर की ओर जा रही थी. यह गाड़ी डेढ़ से पौने दो बजे के करीब जेजुरी-राजेवाडी स्टेशन के पास पहुंची थी. इस स्थान में पांच से छह लोगों की टोली रूकी हुई थी. सिग्नल को खराब करके यह टोली ट्रेन में जबरन घुसी और यात्रियों के कीमती सामान लूट कर फरार हो गए.
लुटेरों ने ट्रेन में 10 से 15 मिनट तक आतंक मचा कर रखा था. लेकिन रेल्वे कर्मचारियों और रेल्वे पुलिस को इस बात की भनक भी नहीं पड़ी कि ट्रेन में लुटेरे जबरन घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है. ट्रेन स्टेशन पर छूटने के बाद यात्रियों ने स्टेशन पर उतरकर इस वारदात की जानकारी रेल्वे पुलिस को दी. सातारा, कराड, मिरज, कोल्हापुर रेल्वे पुलिस में यह शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.