कोल्हापुर – महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक बस में अचानक आग लग गई, इस दुर्घटना में दो यात्रियों की आग में जलकर मौत हो गई. यह आत्माराम ट्रैवल्स की बस थी, जो गोवा से कोल्हापुर-पुणे मार्ग मुंबई जा रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गगनबावडा मार्ग पर लोंघे गांव की सीमा में करीब सुबह 4.30 बजे के करीब यह घटना घटी. एसी में तकनीकी खराबी के कारण बस में भीषण आग लग गई थी और कुछ ही मिनट में बस पूर्ण रुप से जलकर खाक हो गई.
इस घटना के दौरान बस से सफर कर रहे 2 यात्री बुरी तरह झुलस गए थे, 90 प्रतिशत जल जाने की वजह से दोनों यात्रियों की मौत हो गई. दोनों यात्री पुणे के थे, जिनका नाम बंटी भट और विकी भट बताया जा रहा है. इस बस में सफर करनेवाले 16 बाकी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बस में आग लगी यह बात ड्राइवर को ध्यान में आयी, उसने तुरंत बस रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाला. बाहर निकलते समय बहुत से यात्री मामूली रुप से घायल भी हुए. बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सीपीआर हॉस्पिटल में भेजा गया है. सुरक्षित रुप से बाहर निकाले गए यात्रियों की व्यवस्था कले पुलिस स्टेशन में की गई है.