पुणे- पिंपरी-चिंचवड में पुलिसवाले के घर में जाकर दो अनजान लोगों ने घी बेचने के बहाने से घर में से सोना चुराने की घटना घटी है। घी बेचने के बहाने से दाखिल हुए और ध्यान भटकाकर घर से 6 तोला सोना लेकर फरार हो गए, एपीआई खोडगे जो ठाणे पुलिस में कार्यरत हैं, पिंपरी-चिंचवड शहर में उनके फ्लैट में उनके माता पिता रहते हैं, दोपहर 1 बजे के करीब यह घटना घटी. ठगों ने पुलिसवाले के घर को भी ठगने से नहीं छोड़ा. कुसुम लालासाहेब जोडगे (उम्र 58 निगडी) ने निगडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ठाणे पुलिस में कार्यरत खोडगे के माता पिता पिंपरी चिंचवड शहर के थरमॅक्स चौक परिसर में रहते हैं. आज दोपहर दो अज्ञात लोग घी बेचने के बहाने से घर आए और शुद्ध देसी घी खरीदने के लिए जबरदस्ती करने लगे, घी का डिब्बा खरीदने के बाद बुजुर्ग महिला ने पैसे देने के लिए किचन में रखे डिब्बे से पैसे निकालकर दिए. जिसमें पैसे और सोने के गहने रखे हुए थे. इस बात को चोरों ने भांप लिया. बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर और अप्पा नामक फर्जी व्यक्ति से मोबाइल में बात करने का नाटक रचके बुजुर्ग महिला का ध्यान भटका दिया, उसके बाद मौके पाते ही बड़ी चालाकी के साथ महिला ने किचन में रखे डिब्बे के अंदर का 6 तोला सोना और 15 हजार की रकम लेकर फरार हो गए. महाशिवरात्रि के अवसर पर महिला का पति मंदिर गया हुआ था, तब यह घटना घटी. इस घटना की जानकारी मिलते ही निगडी पुलिस घटनास्थल में दाखिल हुई और मामले की तफ्तीश कर रही है.