गुणवंती परस्ते
जलगांव – महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक बहुत ही अजीब घटना घटी, झूला झूलते समय गले में झूले की रस्सी फंसने की वजह से एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई है. यह बच्चा अपने घर में झूला झूल रहा था. यह घटना जलगांव जिले के पारोला में घटी. पवन महाजन मृतक लड़के का नाम है. इस घटना से परिसर में काफी खलबली मच गई है कि एक झूला बच्चे की मौत की वजह बना है.
बच्चा अपने घर में झूला झूल रहा था, उस दौरान बच्चे के पिता कैलास महाजन घर में सोए हुए थे और माता पूजा कर रही थी. उनका बड़ा बेटा पवन घर के पीछे झूला में खेल रहा था, झूला झूलते समय उसके गले में झूले की रस्सी गले का फंदा बन गया और गला दबने से उसकी मौत हो गई. पिता कैलास महाजन पर पीछे कमरे में कुछ काम से गए तो देखकर हैरान रह गए, उनके बेटे के गले में रस्सी का फंदा फंसा हुआ था और मृतक अवस्था में पड़ा हुआ था. उसकी जीभ पूरी तरह से बाहर आ गई थी, उन्होंने तुरंत अपनी पत्नी को बुलाया. चाकू की सहायता से रस्सी को काटा गया और पवन के गले से रस्सी का फंदा निकाला गया. उसके बाद तुरंत हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन पवन की पहले ही मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया था.
पवन झूला झूलते समय झूले को गोल गोल घुमाकर खेल रहा था. पवन को जरा भी अंदाजा नहीं था कि गोल गोल झूला घुमाते समय झूले की रस्सी उसके गले में फंस जाएगी. रस्सी अचानक गले में फंस गई और उस फंदे से निकल पाना पवन के लिए काफी मुश्किल हो गया. मदद के लिए उसके गले से आवाज भी निकल पायी, जिसकी वजह से वह किसी को भी आवाज नहीं दे सका. झूला झूलते समय वह अकेला ही था, आसपास कोई नहीं होने की वजह से उसकी मदद के लिए कोई भी नहीं था. इस घटना से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.