पुणे – पर्यटन को प्रोत्साहन देने और लोगोंको प्रेरित करने के उद्देश से पूरे भारत में दिनांक 05 अक्तूबर से 25अक्तूबर तक पर्यटन पर्व मनाया जा रहा है. इसी सेसंबंधित पुणे रेल मंडल तथा भारत सरकार के पर्यटनमंत्रालय एवं महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने संयुक्त रुपसे टुरिज्म वॉक का आयोजन किया गया था.
यह वॉक पुणे रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस स्टेशन पर समाप्त हुई. जिसमें पुणेमंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटील, वरिष्ठ स्टेशनप्रबंधक ए के पाठक , भारतीय पर्यटन मंत्रालय के वेस्ट एन्ड सेंट्रल के रिजनल डायरेक्टर विकास रस्तोगी ,एमटीडीसी की रिजनल मैनेजर वैशाली चव्हाण, सहित बडी संख्या में रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा टुरिज्मविभाग से जुडे कार्यकर्ता आदि इस वॉक में शामिल हुए.
इस अवसर पर अपने संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्रा ने कहा कि पुणे मंडल अपनेकर्मचारियों और सहयोगियों आदि को साथ लेकर पूरे उत्साह के साथ इस पर्यटन पर्व में भाग लेकर यात्रियोंतथा लोगों को जागरुक कर रहा है.