गुणवंती परस्ते
पुणे – पति को लड़के की काफी चाह थी, टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए जुड़वा लड़की होने पर पति ने पत्नी को इतना परेशान किया कि पत्नी ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. यह घटना पुणे के चिंचवड में आनंदवन सोसायटी में घटी है. पति-पत्नी की उम्र में काफी अंतर था जिसकी वजह से दोनों को बच्चा नहीं हो रहा था. पति को लगा कि टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए बच्चा भी होगा और भी बेटा. लेकिन जुड़वा बेटी होने से पति ने पत्नी को ताने देने शुरू किए. जिससे हताश होकर पत्नी ने आत्महत्या का रास्ता अपनाया.
इस घटना में सुनिता सतीश वाघ ( उम्र 29) ने कीड़े मारनेवाली दवा खाकर आत्महत्या कर ली है. सुनिता मूल रूप से औरंगाबाद की रहनेवाली है. उसकी शादी सतीश वाघ (उम्र 49) से 2009 को हुई थी. सतीश यह एक केबल ऑपरेटर और ड्राइवर भी है. चार से पांच साल दोनों को बच्चे नहीं हो रहे थे. बहुत से डॉक्टरों के पास इलाज करवाने के बाद भी दोनों को संतान सुख प्राप्त नहीं हो रहा था. सतीश ने टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए बच्चा पैदा करने की बात सुनिता के मायकेवालों के सामने रखी और 2 लाख रूपए की मांग भी की. बेटी की खुशी के लिए सुनिता के माता पिता ने अपनी जमीन बेचकर दामाद को दो लाख रूपए दे दिए.
टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए फिर सुनिता गर्भवती हुई और उसने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया. लेकिन बच्ची पैदा होने पर सतीश जरा भी खुश नहीं था. सतीश को बेटा चाहिए था और वो आय दिन सुनिता को ताना देता कि मुझे बेटा चाहिए था और तूने मेरे सिर पर दो-दो लड़कियों का बोझ लाद दिया. लड़कियों का खर्च कौन उठाएगा ऐसा बोलकर मायके से बार-बार पैसे मांगने की बात करता था. सुनिता के माता पिता काफी गरीब हैं, जो हमेशा अपने दामाद की मांग को पूरा नहीं कर सकते थे. सुनिता के मायके से पैसे नहीं लाने पर सतीश उसके साथ मारपीट किया करता था. रोज की मारपीट और झगड़े से तंग आकर सुनीता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.
इस मामले में सुनीता की मां शकुंतला जाधव ने चिंचवड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की आगे की जांच पुलिस कर रही है. अबतक आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.