गुणवंती परस्ते
पुणे – साऊंड सिस्टिम वाले को डीजेवाले बाबू का पर्स चुराना काफी भारी पड़ा, डीजेवाले का एटीएम कार्ड और पासवार्ड चोरी करके एटीएम से पैसे निकालने के मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन ने साऊंड सिस्टिमवाले को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में डीजेवाले ने एटीएम चोरी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दी थी.
नए साल के अवसर पर 31 दिसंबर की रात को पुणे के हवेली परिसर में चेतन रतनलाल गुंदेचा के फार्महाऊस पर पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी के लिए साऊंड सिस्टिम बजाने के लिए डीजे वाले को बुलाया गया था. डीजे बजाते समय डीजेवाले ने अपनी बैग साइड में रख दी और डीजेवाला साऊंड सिस्टिम बजाने में बिजी था. मौके का फायदा उठाकर साऊंड सिस्टिमवाले ने ही उसकी बैग से डीजेवाले का पर्स चोरी कर लिया था जिसमें एटीएम और एटीएम का पासवर्ड किट था. पासवर्ड किट का इस्तेमाल करके एटीएम से 25 हजार 700 रुपए आरोपी द्वारा निकाले गए थे.
डीजेवाले के एटीएम से आरोपी ने 25 हजार 500 रुपए अलग अलग एटीएम से जाकर पैसे निकाले थे, फिर उसी एटीएम से 200 रुपए का पेट्रोल आरोपी ने बाइक में भरवाया था, चोरी के एटीएम से पेट्रोल डालते हुए आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था. जिसके जरिए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
इस मामले में पुलिस ने शुभम जोतीबा खंदारे (उम्र 21) को गिरफ्तार किया गया. तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के घर से 25 हजार 500 रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. यह कारवाई भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कमलाकर ताकवले, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) राजकुमार वाघचवरे, जांच दल के अधिकारी पुलिस सब इंस्पेक्टर दत्ताजीराव मोहिते, पुलिस कर्मचारी अमोल पवार, कुंदन शिंदे, कृष्णा निढालकर, चंदू फडतरे, उज्वल मोकाशी, सर्फराज देशमुख, गणेश चिंचकर, अभिजीत रत्नपारखी ने की है.