अहमदनगर – महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक तीन साल की बच्ची ने 40 घंटे बंद घर में अपने माता पिता की लाश के साथ बिताए. इस घटना से परिसर में सनसनी फैल गई. बच्ची के पिता ने मां की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने की घटना सामने आयी है. यह घटना अहमदनगर जिले के अकोले में घटी है. यह सारी घटना तीन साल की बच्ची के सामने ही घटी थी, लेकिन बच्ची को यह समझ में ही नहीं आया कि यह सब क्या हो रहा है, घर में जो भी खाना को रखा था, वो खाकर बच्ची 40 घंटे तक माता पिता की लाश के पास अकेले रही, जब लड़की के नाना घर के अंदर आए तब सारी घटना का खुलासा हुआ.
यह दर्दनाक घटना ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए, घरेलू विवाद के चलते पति-पत्नी में झगड़े में हुए थे, पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बच्ची के सामने ही माता पिता का झगड़ा हुआ और यह सारी घटना घटी. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस घटना में अकोले में रहनेवाले प्रकाश निवृत्ती बंदावणे (उम्र 33) और चित्रा बाबू राजपूत दोनों का एक साल पहले दूसरी शादी हुई थी. अकोले के धुमालवाडी रोड पर सार्थक बंगले में यह परिवार रहता था. प्रकाश व चित्रा क् मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. प्रकाश जब घर आया तो पति पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ. प्रकाश घर से बाहर निकलकर बाहर से दरवाजे में ताला लगा दिया और पीछे खिड़की से घर में प्रवेश किया. रस्सी से चित्रा का गला दबाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सारी घटना देखकर बच्ची रो रही थी, लेकिन ताजुब्ब की बात है कि आसपास वालों को बच्ची के रोने की आवाज सुनायी नहीं दी. चित्रा के पिता किसी काम से अकोले में आए थे, तब यह सारा मामला उजागर हुआ.