मुंबई – अंडरवर्ल्ड डॉन के दाऊद इब्राहिम की मुंबई के प्रॉपर्टी की जगह पर शौचालय बनाने की बात हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी ने कही है. दाऊद की प्रापर्टी की नीलामी 14 नवंबर को की जानेवाली है, इस नीलामी में स्वामी चक्रपाणी भी शामिल होने वाले हैं. उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि अगर इस नीलामी ने दाऊद की प्रापर्टी प्राप्त कर ली तो वहां वो सार्वजनिक शौचालय बनवाऐंगे. दाऊद के अफरोज होटल की बोली नीलामी में लगायी जाएगी. अगर स्वामी चक्रपाणी को अफरोज होटल खरीदने में सफल रहे तो होटल की जगह भव्य शौचालय निर्माण करेंगे. यह जानकारी स्वामी चक्रपाणी ने दी है.
इस होटल की कीमत 1 करोड़ 15 लाख रुपए है. इससे पहले भी दाऊद की संपत्ती की नीलामी की गई थी. उस समय चक्रपाणी ने दाऊद की कार खरीदी थी और बाद में आतंकवाद का प्रतीक के रूप में गाजियाबाद में दाऊद की खरीदी हुई कार को जला दिया गया था. आनेवाले 14 नंवबर को पाकमोडिया स्ट्रीट पर दाऊद की संपत्ती की नीलामी की जाएगी.
सीबीआई ने अब तक दाऊद की मुंबई और मुंबई के बाहर ऐसे कुल 10 प्रापर्टी जब्त की थी. जिसमें से 3 प्रापर्टी की नीलामी होनेवाली है. याकूब रोड स्थित शबनम गेस्ट हाऊस, पाकमोडिया रोड पर डांबरवाला बिल्डिंग में 5 घर और होटल रौनक अफरोज का समावेश है. इस होटल की कीमत 1 करोड़ 15 लाख रुपए रखी गयी है. इसलिए अब इस नीलामी में चक्रपाणी द्वारा होटल खरीदे जाने पर सबकी नजर रहेगी.