पुणे – दिन में बेचते थे गुब्बारे और रात में घरों में चोरी करनेवाले दो चोरों को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ट्रैफिक और सड़कों पर दिन में गुब्बारे बेचने का काम करते हैं और फुगे बेचने के बहाने बंद घरों की रेकी करके रातों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले शातिर चोरों को पुणे के सांगवी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों के खिलाफ सांगवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. दोनों चोरों द्वारा 6 घरों में चोरी करने का खुलासा पुलिस पूछताछ में सामने आयी है. पुलिस ने चोरों के पास से 3 लाख 85 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
इस मामले में जम्बो ऊर्फ गणेश रमेश काले (उम्र 20) और प्रीतेश संगु काले (उम्र 31) को गिरफ्तार किया है. दोनों रहनेवाले कर्नाटक के हैं, पुणे में आकर गुब्बारे बेचने का काम किया करते थे. पेट्रोलिंग के दौरान दोनों चोर संदिग्ध रूप से पाए गए थे, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच की तो बड़ी-बड़ी चोरी को अंजाम देने का खुलासा हुआ. चोरों के पास 123.5 ग्राम सोने के गहने , 85.100 ग्राम के चांदी के गहने और चोरी की स्कूटी बरामद की है. चोरी की गाड़ी को दोनों चोर घरों में चोरी करने के लिए इस्तेमाल करते थे. दोनों चोरों ने चुराए हुए गहनों को सुनारों को बेच दिए थे. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पूरा माल बरामद किया है.
यह कारवाई अप्पर पुलिस आयुक्त रविंद्र सेनगांवकर, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त विक्रम पाटील, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय चांदखेडे व पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अरविंद जोंधले के मार्गदर्शन में जांच दल के प्रमुख सहायक पुलिस निरिक्षक बलभीम ननवरे, सहायक पुलिस निरीक्षक देवेंद्र शिंदे, पुलिस हवालदार सुनील बोकड, सुरेश खांडेकर, पुलिस नाईक दिनेश देशमुख, रोहिदास बोराडे, कैलास कैदारी, आशिष डावखर, जितेश कोथिंबीर, विनायक डोलस, सुरेश काशिद, अरूण नरले, गणेश तरंगे, शशिकांत देवकांत, पुलिस सिपाही दीपक पिसे, शिमोन चांदेकर और हेमंतकुमार गुत्तीकोंडा ने की है.