पुणे – ‘विज्ञान और अध्यात्म के समन्वय से विश्वशांति’ विषय पर दो दिवसीय वैश्विक शिखर परिषद का आयोजन 13 व 14 अगस्त को एमआइटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी के मैदान में स्थित स्वामी विवेकानंद सभामंडप में आयोजित किया गया है. 13 अगस्त की सुबह 10 बजे इस्त्रों के पूर्व अध्यक्ष पद्मविभूषण जी.माधवन नायर के हाथों परिषद का उद्घाटन होगा. परिषद में महाराष्ट्र राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. नोबेल चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष डॉ.माइकेल नोबेल, वैश्विक स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डॉ.चंद्रकांत पांडव, वेस्ट मिन्स्टर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ.स्टीफन मॉर्गेन, प्रसिद्ध पत्रकार डॉ.फिरोज बख्त व साल्ट लेक कम्यूनिटी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ.डेनिसी हफ्तालिन सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
वैश्विक शांतता परिषद में ब्ल्यूपाल सोल्यूशन्स प्रा.लि के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजू मंथेना, उटाह टेक्नॉलॉजी कॉन्सिल के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रिचर्ड आर. नेल्सन, एलएलसी क्लार्क कैपिटल पार्टनर जेम्स क्लार्क, स्विट्जलैंड के जिनिवा इंटरनेशनल टेलिकम्यूकेशन युनियन के कार्यक्रम डायरेक्टर डॉ.लारा श्रीवास्तव, पुणे के लाइफ स्कूल के संचालक नरेंद्र गोइंदानी, सामाजिक विचारवंत और तत्त्वज्ञ आर्य समाजी विदवान स्वामी अग्निवेशजी, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि साल्ट लेक कम्यूनिटी कॉलेज के प्रो.जेनीफर क्लेन्क, राज्य सभा के पूर्व सांसद जमियत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महम्मद मदानी, यूपी के श्रीमान मध्व गौडेश्वर वैष्णव आचार्य श्री पुंडरिक गोस्वामी अपने विचार रखेंगे. आयोजित परिषद का समापन 14 अगस्त की दोपहर 3 बजे होगा.
इस संवाददाता सम्मेलन में डॉ.विश्वनाथ कराड एमआइटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी के कार्याध्यक्ष प्रा. राहुल विश्वनाथ कराड, माईर्स एमआइटी शिक्षण संस्था समूह के कार्यकारी संचालिका प्रा.स्वाति कराड-चाटे, एमआइटी डब्ल्यूपीयू के कुलसचिव कॅप्टन प्रा. डी.पी. आपटे, मिटसॉट के संचालक डॉ.मिलींद पांडे और श्रमिक पत्रकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश काले उपस्थित थे.