गुणवंती परस्ते
पुणे -पुणे के पिंपरी-चिंचवड परिसर में सौतेले पिता द्वारा तीनों बेटियों के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस घटना ने पिता और बेटी के पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. पिछले काफी महीनों से सौतेले पिता द्वारा बेटियों का यौन शोषण और बलात्कार करने की घटना सामने आयी है. इस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ सांगवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पिछले दो सालों से एक सौतेला पिता अपनी सौतेली बेटियों का यौन शोषण कर रहा था और किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देता था. यह मामला तब उजागर हुआ जब एक बार फिर सौतेले पिता ने सबसे छोटी तीसरी बेटी के ऊपर भी गंदी नजर डालनी चाहिए. पीड़ित लड़की ने इस घटना की जानकारी अपनी दोनों बड़ी बहनों को दी. फिर दोनों बहनों ने भी उनके साथ हुए अत्याचार के बारे में एक दूसरे को बताया और इस बात की जानकारी अपनी मां को दी. यह सौतेले पिता पिछले दो सालों से इन लड़कियों को अपनी हवश का शिकार बना रहा था और बेटियों के अर्धनग्न फोटो निकालकर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर लगातार अत्याचार कर रहा था.
पीड़ित लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता के देहांत के बाद उनकी मां ने आरोपी पिता से 2012 में शादी की थी. मां के काम पर चले जाने के बाद उनका पिता घर पर अकेला पाकर लड़कियों के साथ गंदी हरकत और जबरदस्ती करने की कोशिश किया करता था. बड़ी बेटी जो 15 साल की है उसने अपने बयान में बताया कि मां के काम पर जाने के बाद पिता किसी बहाने से घर पर आता था और दोनों बहनों को मार्केट में सब्जी लेने के बहाने या कोई भी वस्तू खरीदने के बहाने भेज देता था. उसके बाद मौके पाकर अश्लील और गंदी हरकते करता था. पिता का कहर यहां तक नहीं थमा, अपनी हवश का शिकार बनाने के लिए उसने अर्धनग्न फोटो निकालकर बार बार जबरदस्ती करने की कोशिश करता और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया करता था. आरोपी पिता ने उसके बाद दूसरी बेटी को भी इसका निशाना बनाया और उसके साथ भी जबरदस्ती करना और अश्लील हरकते करता था. इस बात की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया करता था.
अपने पिता के वहशी बर्ताव से परेशान होकर आखिरकार पीड़ित लड़कियों ने सांगवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया. पीड़ित लड़कियों की मां को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वो हैरान रह गई, क्योंकि उसकी बेटियों को एक अच्छे पिता की तरह संभालने की जिम्मेदारी लेनेवाले व्यक्ति द्वारा ही उनकी बेटियों के साथ बुरा बर्ताव किए जाने की बात सुनकर मां को गहरा सदमा सा लगा है.