गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे में एक जज की पति ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद ट्रैफिक पुलिस को मारने की धक्कादायक घटना घटी है. अपनी गलती को छुपाने के लिए पुलिस से बहस करने के बाद ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की. साथ ही इस घटना को 8 घंटे से ज्यादा हो जाने के बावजूद अब तक ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट करनेवाले के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस पर जज के पति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने का दबाव साफ दिखाई दे रहा है.
पुणे के कर्वे रोड के स्वातंत्र्य चौक में यह घटना घटी और यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आप सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कैसे नियम तोड़ने के बाद भी जज का पति कैसे अपना दबदबा बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ हाथापाई पर उतर आया. यह घटना बुधवार दोपहर 12.30 के दौरान घटी. इस घटना में डुयुटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस रवि इंगले के साथ जज के पति श्याम भदाणे ने मारपीट की.
श्याम भदाणे ने सिग्नल तोड़ा था, जिसके लिए रवि इंगले ने उनको रोका और जुर्माना भरने को कहा. श्याम भदाणे का लाइसेंस भी रवि इंगले ने जमा कर लिया था. रवि इंगले ने उनको यातायात नियम तोड़ने के लिए जुर्माना भरने को कहा, लेकिन श्याम भदाणे ने यह कहकर मना कर दिया कि वह किसी भी तरह का जुर्माना नहीं भरेंगे. मैं जज का पति हूं, तुम्हें अगर मेरा लाइसेंस जब्त करना है तो कर लो मैं जज का पति हूं, कोर्ट से अपना लाइसेंस निकलवा लूंगा. इस बात पर दोनों में काफी बहस हुई और बहस इतनी बढ़ गई. रवि इंगले के साथ श्याम भदाणे ने मारपीट करना शुरू कर दिया और टूव्हीलर में पीछे बैठी भदाणे की बेटी ने भी पुलिस पर हाथ उठाया.
यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद श्याम भदाणे पर किसी भी तरह का मामला अब तक दर्ज नहीं किया गया है. भदाणे की पत्नी जज होने की वजह से स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाने का आरोप लगाया जा रहा है. हमारे देश में कानून सब के लिए समान है, ऐसा सवाल उठ खड़ा हुआ है.