गुणवंती परस्ते
पणे – पड़ोसी के घर बैठकर लगातार क्राइम पेट्रोल देखने वाली 20 वर्षीय युवती ने अपने ही पड़ोसी के घर बड़ी चोरी को अंजाम दिया. पड़ोसी के घर मजे से क्राइम पेट्रोल देखनेवाली युवती ने पड़ोसी के ही घर को निशाना बनाया. क्राइम पेट्रोल देखकर ही चोरी करने की हर ट्रिक को सीखा. पड़ोसी के दरगाह जाते ही चुरायी हुई चाबी से घर में रखे कीमती जेवरात और कैश चुराने में युवती और उसी मां सफल रहे. पर पुलिस की पैनी नजर से दोनों मां-बेटी बच नहीं सके और उनकी होशियारी धरी की धरी रह गई. पुलिस ने मां-बेटी को चुराए हुए गहने बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच युनिट -3 के पुलिस निरिक्षक सीताराम मोरे ने यह जानकारी दी.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस चोरी को अंजाम देने के लिए मां-बेटी बहुत पहले से प्लानिंग कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय युवती और 50 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. 28 सितंबर को शिकायतकर्ता जावेद महबूब सैय्यद के घर 28 सितंबर के दिन कुछ घंटों के लिए दरगाह गए थे. आधे घंटे के अंदर मां-बेटी ने इस चोरी को अंजाम दिया था. घर वापस आने के बाद जावेद ने घर से कीमती जेवरात और कैश नदारद पाए और इस मामले की शिकायत पुलिस में करायी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस पूरी कारवाई को अंजाम देते हुए मां-बेटी को गिरफ्तार किया.
कैसी की चोरी की प्लानिंग
आरोपी मां-बेटी का हमेशा जावेद सैय्यद के घर आना जाना था. एक अच्छे पड़ोसी होने के मां-बेटी हमेशा ढोंग करते थे और उनके घर के हर कोने कोने में नजर रखते थे. जावेद का पुणे में दाल का व्यापारी है. 20 वर्षीय युवती हमेशा उनके घर में रहती थी और दिन भर टीवी में क्राइम पेट्रोल देखती थी. जावेद के घर रोजाना टीवी देखने वाली युवती ने क्राइम पेट्रोल देखकर चोरी की प्लानिंग की थी. उनके घर के चाबी का गुच्छे में से एक दिन युवती ने चाबी चुरा ली थी. लेकिन उसको मौका नहीं मिल रहा था कि वो चोरी कर सके. चाबी चोरी करके उसने काफी दिन तक अपने कपड़े के अंदर छुपाकर रखा था, नमाज पढ़ते वक्त चाबी कपड़े से निकलकर बाहर गिर गई थी. तब उसने जावेद की बीवी को यह कहकर टाल दिया कि आंटी आपके घर की चाबी यहां पड़ी हुई, आप ठीक से संभाल कर नहीं रख सकते. फिर युवती ने ही नया ताला चाबी खरीदकर जावेद की पत्नी को दिया था. ताले के साथ तीन चाबी थी, जिसमें से एक चाबी छुपाकर उसने पास रख ली थी. घटनावाले दिन युवती जावेद के घर के सामने काफी देर से बर्तन धो रही थी. जावेद के घर से बाहर जाने के बाद ही युवती उसकी मां ने घर के अंदर घुसकर चोरी की.
क्यों की थी चोरी
मां-बेटी पर इससे पहले उनकी बहू ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर चुकी है. युवती की भाई की शादी के बाद दोनों मां-बेटी बहू को काफी परेशान किया करते थे. दहेज में मिले जेवरात चोरी करके बहू पर जेवरात बेचने के इल्जाम लगाकर उसे घर से निकाल दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के बेटे की शादी होने के बावजूद बेटी का उसकी सगी मामी के साथ अवैध संबंध थे. इस बात का भनक बहू को लग गई थी. जिसका विरोध करने पर बहू को मां-बेटी ने झूठा इल्जाम लगाकर घर से बाहर निकाल दिया था. बहू के परिवारवालों ने मां-बेटी पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था और कोर्ट ने दहेज में प्राप्त की राशि को मां-बेटी को भरने को कहा था. यह रकम भरने के लिए दोनों मां-बेटी ने चोरी करने का प्लान बनाया था.
पुलिस ने बताया कि पुलिस कारवाई के दौरान मां-बेटी पर पहले से ही पुलिस को शक था. लेकिन जावेद हमेशा से दोनों को अपना अच्छा पड़ोसी समझता था, दोनों ने यह चोरी नहीं की होगी. ऐसा बारबार पुलिस को बोलता था. लेकिन जब सच्चाई सामने आयी तो जावेद के पैरों तलों से जमीन फिसल गई. इतने भरोसेमंद लोगों ने ही हमारे घर में चोरी की. यह जावेद के लिए सदमा जैसा ही था. पुलिस ने दोनों मां-बेटी पर पैनी नजर रखी हुई थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि मां-बेटी चुराया हुआ माल उस्मानाबाद बेचने जा रहे हैं. दोनों मां-बेटी को पुलिस ने गहने बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा.