गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे में एक बिल्डिंग में पतंग उड़ाने कुछ बच्चों को काफी महंगा पड़ा. रविवार की छुट्टी का आनंद उठाने के लिए चार बच्चे पतंग उड़ाने के लिए एक अंडर कन्स्ट्रक्शन बिल्डिंग में पतंग उड़ाने के लिए गए थे, जिसमें एक बच्चा पतंग उड़ाने के दौरान बिल्डिंग से गिरकर मौत गई. इस घटना से घरवालों को काफी गहरा सदमा लगा है. कोंढवा में पतंग उड़ाते समय चौथे मंजिला से गिरकर एक आठ साल के बच्चे की मौत होने की घटना घटी. यह घटना रविवार की सुबह कोंढवा की वीवीआईटी में घटी. इस घटना में अतिक चांदे शेख (उम्र 8) नामक बच्चे की मौत हो गई है.
अतिक और उसके दोस्त रविवार की सुबह पतंग उड़ा रहे थे. वीवीआईटी संस्था के पीछे एक बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है, जो कन्स्ट्रक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है. उस बिल्डिंग में चार बच्चे पतंग उड़ाने के लिए गए थे, इस दौरान पतंग उड़ाते समय अतिक का अपना सतुंलन खो बैठा, जिसकी वजह से बिल्डिंग से नीचे जा गिरा. अतिक को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अतिक को मृत घोषित किया. अतिक यह प्रतिभा पवार विद्यालय में पढ़ता था, उसके पिताजी और चाचा टेम्पो चलाने का काम करते हैं. उसकी मां गृहिणी है. अतिक को एक बड़ा भाई भी है. यह जानकारी कोंढावा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मिलिंद गायकवाड ने दी है. अतिक की मौत की वजह से परिवारजनों को काफी सदमा लगा है.