गुणवंती परस्ते
पुणे – व्यापारी की आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर लूटनेवाली गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पता पूछने के बहाने इस गैंग ने व्यापारी को अपने बातों में उलझा रखा था और मौके देखते ही व्यापारी की आंख में मिर्च पाऊडर डालकर लूट लिया था. यह वारदात पुणे में तीन दिन पहले हुई थी. इस घटना के बाद से पुणे के नागरिकों में सुरक्षिता को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी, पर पुणे क्राइम ब्रांच (युनिट 1) ने इतने कम समय में कारवाई करके गैंग को पकड़ने में काफी बड़ी सफलता हासिल की है. यह जानकारी पुणे पुलिस आयुक्त रश्मी शुक्ला ने आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
पुलिस को इस गैंग की खबर खबरी के द्वारा प्राप्त हुई थी, यह गैंग एक जगह पर मिलनेवाले है, पुलिस ने ट्रैप लगाकर इस गैंग को गिरफ्तार किया.
इस मामले में प्रदीप उर्फ पद्मा आदिनाथ गायकवाड (उम्र 29), योगेश जालिंदर (उम्र 29), सूरज उर्फ टिल्या अशोक म्हस्के (उम्र 23), अक्षय राम गायकवाड (उम्र 22), आनंद उर्फ सिध्दू कदम (उम्र 19) और करण जाणराव (उम्र 19) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से एक स्प्लेंडर बाइक, एक युनिकॉन बाइक, मोबाइल रिचार्ज वाऊचर और नगद 4500 रुपए कुल मिलाकर एक लाख 76 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया गया है. शिकायतकर्ता की श्री एजंन्सी नाम की मोबाइल के वाऊचर की दुकान है, जहां पर यह आरोपी वाऊचर लेने के बहाने जाते थे और व्यापारी पर नजर रखा करते थे. इस पूरे प्लान के मास्टर माइंड प्रदीप उर्फ पद्मा आदिनाथ गायकवाड व योगेश जालिंदर आल्हाट है, 10 से 12 दिनों से इस लूट की प्लानिंग की गई थी. वारदात वाले दिन सूरज उर्फ टिल्या अशोक म्हस्के व करण अंकुश जाणराव दोनों ने व्यापारी के ऊपर नजर रखे हुए थे. व्यापारी जब पुणे के एकबोटे कॉलनी के मनमोहन पार्क सोसायटी के गेट के सामने आए तो वहां के सिक्युरिटी गार्ड गेट खोल रहे थे, तभी आरोपी व्यापारी के पास पता पूछने के बहाने आए और सिर पर रॉड मारकर जख्मी कर दिया और उसके बाद आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर, व्यापारी के हाथ से पैसों व मोबाइल वाउचर का बैग छीनकर फरार हो गए. इन आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप के मामले भी पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं.
यह कारवाई अप्पर पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम-1) समीर शेख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक नितिन भोसले-पाटिल, सहायक पुलिस निरिक्षक धनंजय कापरे, पुलिस उप-निरिक्षक दिनेश पाटिल, हर्षल कदम, पुलिस हवालदार रिजवान जिनेडी, तुषार खडके, इरफान मोमिन, श्रीकांत वाघवले, सचिन जाधव, इमरान शेख, सहायक पुलिस फौजदार राजाराम सुर्वे, पुलिस हवालदार राजू पवार, उमेश काटे, प्रकाश लोखंडे, महबूब मोकाशी, अशोक माने, सुभाष पिंगले, गजानन सोनूने, प्रशांत गायकवाड, मोहन येलपले ने की है.