गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे में एक पति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह होने की वजह से चाकू से हमला किया और यह हमला उसने एक खुले मैदान में नागरिकों के सामने किया. नागरिकों और पुलिस की मदद से महिला को पति के चंगुल से बचा लिया गया. हमले के दौरान पति द्वारा पत्नी पर खुले मैदान में चाकू से वार करने का वीडियो नागरिकों द्वारा बनाया गया और वीडियो काफी वायरल हुआ. पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और पत्नी को बचा लिया.
पुणे के पिंपरी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली यह घटना घटी. पत्नी के बालों को अपने हाथ में पकड़कर चाकू से वार करके हत्या का मन बना चुके पति की चंगुल से पत्नी को काफी जद्दोजहद के बाद छुड़वाया गया. अपना मानसिक संतुलन खो बैठा एक खूंखार पति ने पत्नी को जान से मारने की ठान ली थी. फिरोज की पत्नी ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, तो वहां नागरिक जमा हो गए. जिसकी वजह से महिला की जान बच सकी. पति ने पत्नी के पेट और गले पर चाकू वार किए थे. नागरिकों ने पुलिस को बुलाकर आरोपी को पकड़ने में मदद की.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिरोज अली शेख (30) और फरहान शेख (26) दोनों पति पत्नी पिंपरी-चिंचवड के अजमेर परिसर में रहते हैं. फिरोज अपनी पत्नी फरहान को घूमने ले जाने के बहाने मोशी परिसर के खुले मैदान में ले गया और उस पर चाकू से हमला किया. अपनी जान बचाने के लिए पत्नी ने नागरिकों से मदद के लिए गुहार लगाई. नागरिक महिला की मदद के लिए पहुंचे, आरोपी पति के हाथ में चाकू था और वो लोगों को भी धमकी दे रहा था कि यह हम दोनों के बीच का मामला है जो भी हमारे बीच में आएगा उसका भी खून करने की धमकी दे रहा था. नागरिकों ने घटना की नजाकत को ध्यान में रखते हुए तुरंत पुलिस को कॉल किया. नागरिकों और पुलिस ने फिरोज को बातों में उलझा कर रखा और किसी तरह से पत्नी को छुड़वाया. आरोपी पति को तुरंत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पत्नी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती कर दिया. दोनों को तीन बच्चे हैं और उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं. फिरोज को फरहान पर शक था कि उसका किसी और के साथ प्रेमसंबंध हैं. जिसकी वजह से यह सारा तमाशा हुआ.