– सास ससुर के साथ रहने से करती थी इंकार इसलिए कर दी हत्या
– बेटी को माता पिता के घर छोड़कर पुलिस के सामने किया सरेंडर
गुणवंती परस्ते
पुणे – पत्नी हमेशा अपने सास ससुर के साथ रहने में नखरे करती थी, माता पिता से एक बेटा अलग नहीं रहना चाहता था, पत्नी के साथ रोज इस बात को लेकर झगड़े हुआ करते थे. पत्नी के आय दिन मां बाप से अलग रहने के झगड़े से परेशान होकर पति ने पत्नी को ही रास्ते से हटाने में उचित समझा और पत्नी का ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या कर पति खुद पुलिस स्टेशन में हाजिर हो गया, पुलिस को खुद पत्नी की हत्या करने की सच्चाई बतायी. यह घटना पुणे के हडपसर क्षेत्र में मंगलवार देर रात घटी.
पत्नी का गला दबाकर हत्या करके पति अपनी ढाई साल की बेटी को माता पिता के घर छोड़कर पुलिस स्टेशन में खुद को सरेंडर कर दिया. आरोपी का वाकया सुनकर कुछ देर पुलिस भी हकबका रह गई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल में जाकर पत्नी की लाश को बरामद किया. इस घटना में माधुरी आकाश चव्हाण (उम्र 22) की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आकाश ने पुलिस के सामने खुद ही सरेंडर कर खुद को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा दी गई जानाकारी अनुसार माधुरी और आकाश की शादी को पांच साल हुए थे. दोनों को ढाई साल की बेटी भी है. माधुरी को अपने सास ससुर के साथ रहना पसंद नहीं था. माधुरी और आकाश के बीच हमेशा माता पिता से अलग रहने को लेकर झगड़ा हुआ करता था. मंगलवार देर रात 12.30 बजे के करीब भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आकाश को सहन नहीं हुआ उसने माधुरी का ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर दी और ओढ़नी से गला दबाते समय माधुरी बेहोश हो गई थी. माधुरी पूरी तरह से मरी नहीं है इसलिए आकाश ने तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी. घर में बेटी सोयी हुई तो उसको अपने माता पिता के पास छोड़ने गया और बेटी का ख्याल रखने को कहकर अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया. आकाश की बात सुनते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना का निरिक्षण किया. माधुरी पुलिस को वहां मरी हुई पाई गई.
पुलिस पूछताछ में आकाश ने बताया किया माधुरी को हमेशा माता पिता के साथ रहने के लिए कहा करता था, माधुरी हमेशा सास ससुर के साथ रहने से इंकार किया करती थी और छोटी छोटी बात पर झगड़ा किया करती थी. माधुरी के रोज रोज के झगड़ों से परेशान होकर हत्या कर दी. 27 वर्षीय आकाश चव्हाण रिक्शाचालक है और कीटनाशक दवाई छिड़काव का भी काम करता है.