– पुलिस ने नदी में कूद युवक की बचायी जान
पुणे – पिता से झगड़ा करने के बाद एक युवक ने आत्महत्या करने की धमकी देने के बाद नदी में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. युवक को नदी में छलांग लगाता देखकर, एक पुलिसवाले ने युवक को बचाने लिए नदी में छलांग लगा दी. पुलिस ने युवक की जान बचा ली और इलाज के लिए युवक को हॉस्पिटल में भरती भी करवाया.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चेतन भीमराव सकट नामक युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. चेतन अपने पिता भीमराव सकट के साथ गुरूवार की सुबह पुना हॉस्पिटल के सामने पुल में खड़े होकर बात कर रहे थे. किसी बात पर दोनों की बहस हुई और चेतन ने अपने पिता को नदी में कूदने की धमकी दी. उसके बाद चेतन नदी में कूद गया. चेतन के नदी में कूदते ही उसके पिता मदद के लिए चिल्लाने लगे. उस दौरान पेट्रोलिंग करते हुए विश्रामबाग पुलिस स्टेशन पुलिस कर्मचारी रविंद्र साबले ने चेतन को बचाने के लिए तुरंत नदी में छलांग लगा दी. भिडे पुल के पास युवक को नदी में बहते देख कुछ नागरिकों ने भी नदी में कूदकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला.
इस दौरान पुलिस कर्मचारी रविंद्र साबले को पैर में चोट आ गयी थी. चेतन और रविंद्र साबले को इलाज के लिए ससून हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.