गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सिंहगड किले में रविवार को लैंड स्लाइडिंग होने से काफी पर्टयक फंस गए थे. पर्यटक स्थल के सुरक्षा रक्षकों द्वारा लोगों को काफी मना किया गया कि बारिश के समय पर सिंहगड किले में जाना उचित नहीं, पर लोगों की धौंस के सामने सुरक्षा रक्षकों की नहीं चली और कुछ ही क्षणों बाद वहां लैंड स्लाइडिंग की घटना घटी. इस घटना में किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई पर रास्ता बंद हो जाने की वजह से काफी लोग ऊपर ही फंसे रहे और लैंड स्लाइडिंग का वीडियो भी कुछ ही क्षणों में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जिसकी वजह से सिंहगड किले घूमने गए पर्यटकों के परिवारजनों में काफी हलचल मच गई थी. लैंड स्लाइडिंग का वीडियो पर्यटकों और सुरक्षा रक्षकों द्वारा ही निकाला गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लैंड स्लाइडिंग लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
शनिवार और रविवार हमेशा सिंहगड किले में जानेवाले पर्यटकों की संख्या काफी होती है. जिसकी वजह से वहां यातायात की आवाजाही लगातार होती रहती है और ट्रैफिक भी बड़े पैमाने पर जाम हो जाता है. शाम के समय कुछ बड़े पत्थर सड़क पर गिरते हुए सुरक्षारक्षक विठ्ठल पढेर को दिखे, खतरे को भांपते हुए विठ्ठल पढेर ने इस घटना की जानकारी दूसरे सुरक्षा रक्षक बबन मरगले को दी. फिर तुरंत सुरक्षा का ध्यान रखते हुए किले पर जानेवाली सारी यातायात को बंद कर दिया गया. उसके कुछ ही समय बाद पुणे से आनेवाली यातायात को रोका गया और कुछ ही देरी में फिर से लैंड स्लाइडिंग हुई जिससे पूरी सड़क जाम हो गई. लगातार बारिश के चलते लैंड स्लाइडिंग होने की संभावनाएं बढ़ जाती है, इसलिए वन विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कुछ दिनों के लिए सिंहगड किले को पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा. जिससे बड़ी घटना को टाला जा सकें.
लैंड स्लाइडिंग की वजह से रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया था और 400 से अधिक टूव्हीलर और 250 से अधिक फोर व्हीलर वाले ऐसे कुल मिलाकर 2000 से अधिक पर्यटक फंस गए थे. सुरक्षा रक्षकों की मदद से सड़क पर गिरे पत्थरों को हटाया गया और लोगों को जाने के लिए रास्ता बनाया गया.