पुणे – प्रसिद्ध बिल्डर डी.एस.कुलकर्णी द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में निवेशकों की शिकायत के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने गुरूवार को डीएसके के पुणे और मुंबई स्थित घरों और अन्य 5 स्थानों में पुलिस ने छापा मारा है. लेकिन इस कारवाई के दौरान डीएसके घर में उपस्थित नहीं थे.
निर्माणकार्य क्षेत्र में काफी ख्ताति प्राप्त डी.एस.कुलकर्णी के खिलाफ महीना भर पहले शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में निवेशकों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवायी थी. उसके बाद यह मामला आर्थिक अपराध शाखा के पास सौंपा गया था.
इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद 28 अक्टूबर को डी.एस.कुलकर्णी और उनकी पत्नी हेमंती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उसके बाद से तो शिकायतों का जैसा अंबार लग गया, मंगलवार तक आर्थिक अपराध शाखा के पास कुल 44 शिकायत प्राप्त हुई है. आर्थिक अपराध शाखा के संगम पुल के पास कार्यालय में डीएसके उद्योग समूह के खिलाफ निवेशकों ने बुधवार से जमाव किया था. अहमदनगर, कोल्हापुर, ठाणे, मुंबई ऐसे स्थानों से निवेशक आए हुए थे. जिसमें बहुत से सीनियर सिटीजन, रिटायरमेंट अधिकारी, कर्मचारी थे. इन सभी लोगों में फंड से प्राप्त हुई रकम डीएसके उद्योग समूह में निवेश किए थे.