गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे के हडपसर स्थित महंमदवाडी चौक में गद्दे के कारखाने में भीषण आग लगने की घटना घटी. यह घटना मंगलवार की दोपहर 12 बजे के करीबन लगी. इस भीषण आग में चार दुकानें बुरी तरह जलकर खाक हो गए. जिसमें दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो फायर गाड़िया और दो निजी टैंकर घटनास्थल में पहुंच थे. आग पर अब काबू पा लिया गया है लेकिन गद्दे के कारखाने के साथ साथ किराने की दुकानों में भी भीषण आग फैल जाने से चार दुकान जलकर खाक हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी, कुछ नागरिकों को कारखाने से धुआं निकलते हुए दिखा, धीरे धीरे आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. नागरिकों ने तुरंत इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल में पहुंचने तक आग काफी फैल चुकी थी. फायर ब्रिग्रेड की दो गाड़िया और दो ट्रैंकर की मदद से आग को बुझाया गया. भगवान की कृपा से कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है.
इस आग को बुझाने में दमकल विभाग के सहायक अधिकारी नागलकर, गांगट, तांडेल सुभाष जाधव, ड्राइवर गोगावले, फायरमैन विशाल यादव, अक्षय खराडे, निलेश राजीवडे, अनिल सपकाल और रोशन नाईक ने सफल कार्य किया.