पुणे – बिबवेवाडी-कोंढवा रोड में होटल खुशबू के किचन में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई थी. सुबह का नाश्ता बनाते समय कढ़ाई में रखे तेल में अचानक आग भड़कने से किचन में आग तेजी से फैल गई थी. यह घटना आज सुबह 7.45 बजे के दौरान घटी. इस आग की घटना में किचन में रखा सभी सामान जलकर खा हो गया है. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सतर्कता बरते हुए समय पर आग बुझाकर बड़ी दुर्घटना होने से टाल दिया है. इस घटना में किसी भी तरह की जीवित हानि नहीं हुई है.
बिबवेवाडी-कोंढवा रोड स्थित होटल खुशबू के किचन में अचानक तेल में आग भभक पड़ी थी. जिसकी वजह से पूरे किचन में देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था. सुबह सुबह होटल के किचन में नाश्ते की तैयारी की जा रही थी. कढ़ाई में तेल भभकने से यह आग पूरे किचन में फैल गई थी. कम समय में यह आग भीषण रुप से फैल गई थी. होटल के कर्मचारियों ने तुरंत दमकल विभाग को संपर्क किया था. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का सफल कार्य किया. तीन दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से आग को काबू में पाया गया.
दमकल विभाग के कोंढवा फायर स्टेशन के तांडेल कैलाश शिंदे, ड्राइवर देशमुख, फायरमैन रफिक शेख, सुभाष खाडे, निलेश राजीवडे, घडशी, माने, पिसाल, अनिल, सपकाल, नवनाथ जावले ने आग बुझाने में उल्लेखनीय कार्य किया.