पुणे – पुणे रेल मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों के विरुध्द सघन टिकट जांच चलायी जा रही है । टिकट जांच कार्रवाई के दौरान इस वर्ष अप्रैल से अक्तूबर माह के दौरान 82500 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकडा गया जिनसे 4 करोड 82 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार अनियमित तौर पर यात्रा करनेवाले 77 हजार लोगों के विरुध्द भी कार्रवाई की गयी उनसे 1 करोड 94 लाख रुपये वसूले गए एवं 12500 लोगोंको बिना बुक किए गए सामान को ले जानेपर उनसे 11लाख 33 हजार जुर्माना प्राप्त किया गया। इस प्रकार लगभग 1लाख 72 हजार मामलो में कुल 9 करोड 27 लाख रुपये की राशि वसूली गयी है। उक्त कार्रवाई वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कृष्णाथ पाटील के नेतृत्व में टिकट निरीक्षकों के दल द्वारा की गयी है।
इस वर्ष कार्रवाई में अक्तूबर माह में अब तक की सर्वाधिक रिकार्ड जुर्माना राशि वसूली गयी है । अक्तूबर माह में कुल 33058 मामलों में कुल 1 करोड 86लाख रुपये दंड वसूला गया जबकि पिछले वर्ष 2016 के अक्तूबर में कुल 31201 मामलों में यह राशी 1 करोड 75 लाख 65 हजार थी। इससे पहले अप्रैल 2015 में मंडल ने 29040 मामलो में 1 करोड 80लाख 58 हजार रुपये की राशि प्राप्त की थी । इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक श्री मिलिन्द देऊस्कर तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रफुल्ल चंद्रा नें टिकट चेकिंग स्टाफ को सराहा तथा उनसे और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की ।