गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर पुणे ग्रामीण पुलिस की एक जोरदार कारवाई के अंतर्गत 3 करोड़ के पुराने नोट जब्त किए गए हैं. पुणे-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुए पुलिस ने 2 करोड़ 90 लाख रूपए के पुराने नोट जब्त किए हैं. पुलिस को उनके खबरी द्वारा जानकारी मिली थी कि कुछ लोग पुणे से मुंबई पुराने नोट बदलने के लिए जा रहे हैं. खबर कंफर्म होने के बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए बड़ी तादाद में पुराने नोट बरामद किए हैं.
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. यह पुराने नोट पुणे के दो बिल्डर और एक व्यापारी के हैं. इस मामले में गौरव अग्रवाल, दिलीप गुप्ता दोनों बिल्डर और व्यापारी नवेंदू गोयल को इस मामले में हिरासत में लिया गया है.
यह तीनों मर्सिडीज बेंज गाडी में पुणे से मुंबई पुराने नोट बदलने गए थे. लेकिन दिनभर कोई भी एजेंट नहीं मिलने की वजह से तीनों पुणे वापस आ रहे थे. यह जानकारी पुणे ग्रामीण पुलिस ने दी. इसी दौरान लोनावला पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा करना शुरू किया और उर्से टोल नाका के पास देहूरोड पुलिस के साथ मिलकर तीनों को गाड़ी और पुराने नोटों के साथ हिरासत में लिया.