पुणे – पुणे के पिंपरी-चिंचवड परिसर में एक दो साल का बच्चा बाल्कनी में खेलते समय बिल्डिंग से नीचे गिर गई. इस घटना में दो साल के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से परिवारवालों को गहरा सदमा लगा है. यह घटना आज दोपहर पुणे में घटी. इस घटना में रुद्र नामक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रुद्र आज दोपहर अपने घर की बाल्कनी में खेल रहा था. खेलते खेलते वो बाल्कनी की रेलिंग पर चढ़ गया. उस वक्त बच्चे की तरफ नजर रखने के लिए कोई नहीं था. खेलते खेलते अचानक बच्चा अपना बेलेंस खो बैठा और सीधे बिल्डिंग से नीचे जा गिरा. दो मंजिला इमारत से गिरने बाद बच्चे की जगह पर ही मौत हो गई थी. बच्चे की गिरने की आवाज सुनकर परिवारवाले और आसपास के लोग भाग कर नीचे गए थे. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
बच्चे को तुरंत पास के हॉस्पिटल में भरती कराया गया था, लेकिन दो मंजिला से गिरने के बाद बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. परिवार में नए अवसर की वजह से मेहमानों का आना जाना शुरू था. परिवार के लोग अपने घर के काम काज में बिजी थी, रुद्र बाल्कनी में अकेला खेल रहा है इस पर किसी का ध्यान नहीं गया. नए साल में इस तरह की घटना घटने के बाद परिवारवालों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.