गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे में आज कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग का स्लॅब गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. यह घटना आज सुबह 9.45 बजे के करीब घटी. दसवें मंजिले में मजदूर स्लॅब का काम कर रहे थे, अचानक स्लॅब गिरने से 4 मजदूर दसवें मंजिले से नीचे गिर गए. जिसमें तीन मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रुप से घायल है. यह घटना पुणे के दत्तवाडी क्षेत्र में घटी है.
यहां रहवासी फ्लैट के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. पिछले दो सालों से इस बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. पाटे डेवलपर्स कंस्ट्रक्शन का काम यहां चल रहा था. किसी भी तरह की सेफ्टी की पूरी तरह से व्यवस्था नहीं किए जाने की वजह से यह हादसा होने के आरोप स्थानिक निवासियों द्वारा लगाया जा रहा है. मरनेवालों में सभी मजदूर झारखंड के है, जो मजदूरी काम करने के लिए पुणे आए थे. दीवाली के अवसर पर यहां पर काम करनेवाले मजदूर अपना काम खत्म करके छुट्टी पर जाने के लिए उत्सुक थे. लेकिन इस हादसे ने मजदूरों की जिंदगी ही छीन ली. इस घटना में प्रकाश साव (उम्र 26), दुलारी पासवान (उम्र 28)और मिथुन सिंह( उम्र 22) की मौत हो गई है. राजू पासवान (उम्र 24) इस घटना में गंभीर रुप से घायल है. पुणे के ग्लोबल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. पर राजू पासवान की स्थिती गंभीर बतायी जा रही है.
इस बिल्डिंग में कुल 60 मजदूर काम करते हैं. जब यह हादसा हुआ तो सभी अपने काम में व्यस्थ थे,अचानक जोर से गिरने की आवाज आने से लोगों में अफरातफरी मच गई. जब लोग घटनास्थल के करीब पहुंचे तो चार मजदूर जमीन में 10 मंजिले से गिरे पड़े हुए थे. स्थानिक नगरसेवक शंकर पवार ने इस घटना के लिए काफी आक्रोश प्रकट करते हुए बिल्डर को जिम्मेदार ठहराया है.