गुणवंती परस्ते
नागपुर – नागपुर में एक पुलिसवाले ने अपनी वकील पत्नी की आपसी वाद विवाद के चलते घर में जिंदा जलाकर हत्या करने की घटना सामने आयी है, इतना ही नहीं हत्या को सुसाइड बताकर पुलिसवाला अपने अपराध से लाख बचने की कोशिश कर रहा था. पर पुलिस की सच्चाई ज्यादा देर तक छुप नहीं सकी और अपनी पत्नी की जिंदा जलाकर सात साल की बच्ची के जरिए सामने आ गई. रोज रोज के घरेलू झगडे से परेशान होकर पत्नी ने अपने खुद को जिंदा जलाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, ऐसा षडयंत्र पुलिसवाले ने रचा था. पुलिस विभाग ने शुरूवात में अपने कर्मचारी वर विश्वास रखा, लेकिन यह सारी सच्चाई तब बाहर आयी जब पुलिसवाले की सात साल की बेटी ने माता पिता के झगड़ों की आंखों देखी बयां कर दी. इसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ.
इस घटना में वैशाली नागमोते की 28 सितंबर को उनके ही घर में आग लगने से 90 प्रतिशत जल गई थी. गंभीर रुप से जल जाने की वजह से 30 सितंबर की रात को हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घरेलू वाद विवाद के चलते पत्नी वैशाली ने खुद को जिंदा जलाने का दावा पुलिस पति देवेंद्र नागमोते (ट्रैफिक पुलिस सिपाही) ने किया था. इस घटना में देवेंद्र भी 40 प्रतिशत जल गया था, पति ने दावा किया था कि पत्नी को बचाते समय वो भी जल गया था. लेकिन देवेंद्र की बेटी ने पुलिस को सारी हकीकत बयां कर दी. उसके बाद ही देवेंद्र का सही चेहरा सामने आया था. रोज शराब पीकर आने के बाद पापा मम्मी के साथ मारपीट करते थे. झगड़ेवाले दिन पापा ने मम्मी के ऊपर केरोसीन डालकर माचिस से आग लगा दिया था. यह सच्चाई एक छोटी बच्ची ने पुलिस के सामने बताने से सबके पैरों के नीचे से जैसे जमीने ही खिसक गई हो.
आरोपी पति हमेशा करता था परेशान
पुलिस पद में कार्यरत देवेंद्र नागमोते हमेशा वैशाली के साथ मारपीट और गाली गलौज किया करता था. हमेशा पत्नी के चरित्र पर शक किया करता था. 28 सितंबर की रात 10.30 बजे के करीब बच्चों को सोया पाकर वैशाली से काफी मारपीट की. झगड़े की आवाज सुनकर सात साल की बेटी की नींद खुल गई थी. लेकिन पापा के डर की वजह से बच्ची नींद से जगने के बावजूद सोने की एक्टिंग कर रही थी. थोड़ी ही देर में देवेंद्र ने अपनी पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. देवेंद्र नागमोते के खिला हत्या का मामला दर्ज किया गया है.