पुणे – पुणे में सांसद वंदना चव्हाण का अपने ही पास में रहनेवाली महिला के साथ बिल्ली को लेकर हुआ विवाद पुलिस स्टेशन पहुंच चुका है. किचन की खिड़की के सामने से दो बिल्लियों को ले जाने की बात को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी की सांसद वंदना चव्हाण का पास में रहनेवाली महिला से वाद विवाद हुआ और यह वाद विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने वंदना चव्हाण को काफी खरी खोटी सुनायी. जिसके चलते महिला के खिलाफ विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में वंदना चव्हाण में मामला दर्ज करवाना पड़ा. पुणे के रामबाग कॉलनी में यह घटना घटी है. मेधा नावडीकर नामक महिला के खिलाफ वंदना चव्हाण ने शिकायत दर्ज करवायी है.
प्राप्त जानकारी अनुसार वंदना चव्हाण अपने किचन में खाना बना रही थी. तभी संबंधित महिला किचन की खिड़की के पास से दो बिल्लियों को लेकर गुजरी. वंदना चव्हाण ने महिला से कहा कि किचन की खिड़की के पास से बिल्लियों को लेकर मत जाया करो, बिल्लियां किचन का सारा खाना और सामान बर्बाद करती हैं. इस बात से चिढ़कर महिला ने वंदना चव्हाण को काफी खरी खोटी सुनायी और उनको यहां तक सुनाया दिया कि सांसद होने का फायदा उठा रही है. राष्ट्रवादी पार्टी में इसे कोई नहीं रखना चाहता, फिर भी यह पार्टी नहीं छोड़ना चाहती. महिला द्वारा वंदना चव्हाण को काफी गलत बात किए जानेपर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गई है. यह मुद्दा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वंदना चव्हाण का महिला के साथ बिल्ली को लेकर वाद विवाद हो चुके हैं.