पुणे – संसार में भांति भांति के देश हैं, पर हमें गर्व है कि हम भारतवासी हैं। सबसे ज्यादा गर्व की बात है कि नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। तीन साल पहले हमारा देश क्या था लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल में देश को विकास की ऊँचाई पर ले गए हैं। मेरे ख्याल से मोदी को भारत का प्रधानमंत्री हमेशा के लिए घोषित कर देना चाहिए. ऐसे विचार दादा जे पी वासवानी ने अपने 99 वे जन्मदिन अवसर पर व्यक्त किए। साथ ही उन्होंने कहा कि तीन साल पहले हमारा देश क्या था, अब देश क्या है. जिसका जीता जागता उदाहरण नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई, जनधन, मेक इन इंडिया योजनाएं हैं. भारतीय नागरिक भाग्यशाली हैं, जिन्हें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दादा वासवानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मोदी ने कहा कि 2014 को महात्मा गांधी के जन्मदिन अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूवात की गई, इस अभियान ने जनआंदोलन का स्वरूप ले लिया है. 2014 से लेकर अब तक देश के 2 लाख 17 हजार गांव शौच मुक्त हुए हैं. हिमाचलप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, केरल व सिक्किम राज्यों के गांव भी इसमें बड़े पैमाने में शामिल हैं.
साथ ही मोदी ने कहा कि मैंने दादा वासवानी से यह सीखा है कि जितना अधिक भला कर सकते हैं, उतना अधिक भला करना चाहिए. उन्होंने अपने आध्यात्मिक जीवनकाल में हमेशा दूसरों को प्रेम का संदेश दिया है. सकारात्मक जीवन जीने के लिए युवाओं को दादा वासवानी के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए.
इस अवसर पर साधु वासवानी मिशन में वासवानी के अब तक जीवन यात्रा पर आधारित सिंपली लव इस मोबाइल एप का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दादा वासवानी के भक्त सम्मिलित हुए थे.
भारतीय नागरिक भाग्यशाली जिन्हें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले – दादा वासवानी
Team TNV August 3rd, 2017 Posted In: Pune Express
Team TNV