मुंबई – मुंबई के भिवंडी इलाके में भीषण आग लगने से 15 से 16 गोदाम जलकर खाक हो गए. यह आग देर रात लगी थी, आग को बुझाने का कार्य जारी है. भिवंडी के गायत्रीनगर इलाके में भंगार गोदाम में यह आग लगने की घटना घटी. सरदार कंपाऊंड स्थित यह घटना घटी है. मंगलवार देर रात यह आग लगी, फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर नियत्रंण पाने का काम जारी है, पर इस भीषण आग में 16 गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. घटनास्थल पर भिवंडी, कल्याण और उल्हासनगर की फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौजूद हैं.
नागरिकों द्वारा बताया जा रहा है कि इससे पहले भी भंगार के गोदाम में आग लगने की घटना हो चुकी है. लेकिन प्रशासन सुरक्षा को लेकर नजरअंदाज कर रही है. आज फिर से गोदाम में आग लगने से काफी बड़ा नुकसान हुआ है. यह भंगार गोदाम जहां पर हैं, वहां पर काफी घनी बस्ती भी है. यहां के नागरिकों को हमेशा इन गोदामों की वजह से तकलीफ सहन करनी पड़ती है. इस संबंध में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की उपाय योजना नहीं किए जाने का आरोप नागरिकों द्वारा लगाया जा रहा है.