गुणवंती परस्ते
पुणे – खुद को बॉलीवुड का प्रसिद्ध फिल्म प्रोड्यूसर बताकर 150 महिलाओं को फिल्मों में काम देने के बहाने फंसानेवाले आर्किटेक्ट को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिल्मों में काम देने के बहाने महाराष्ट्र और गोवा की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करनेवाले आरोपी को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच युनिट 1 की टीम ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में संदीप महादेव वरांबले उर्फ संदीप पाटील उर्फ सैंडी (उम्र 32) को गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल रूप से कोल्हापुर का रहनेवाला है. पुणे, नासिक, मुंबई, कोल्हापुर सहित गोवा के 150 से अधिक महिलाओं व युवक को मोटी रकम वसूल करके लूट चुका है.
दो फिल्मों का आर्ट डायरेक्टर व खुद को फिल्मों का प्रसिद्ध प्रोड्यूसर व डायरेक्टर बताकर महाराष्ट्र व गोवा में अनेक फोटोग्राफर व मॉडल से मीठी-मीठी बातें करके धोखाधड़ी करनेवाले आरोपी को पुलिस ने फिल्म महामंडल की मदद से गिरफ्तार किया है. आरोपी यह फोटोग्राफर का नंबर जस्ट डायल निकलता था. फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग के जरिए फोटोग्राफर व मॉडल के रूप में कैरियर करने के लिए इच्छुक युवक-युवतियों की जानकारी हासिल करता था. महिलाओं को मॉडल और फिल्मों में काम दिलाने के लिए फोटोशूट के नाम पर लाखों पैसे ऐंठता था और फोटोग्राफर को फोटोशूट का अवसर देने के नाम पर भी पैसे ऐंठता था. महाराष्ट्र और गोवा की 150 से ज्यादा महिलाओं को विज्ञापन में काम दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करके फरार हो जाता था. जब संबंधित व्यक्ति आरोपी को फोन करते तो उसका नंबर बंद आता था. पुणे में फोटोग्राफर श्री उत्कर्ष प्रमोद केलकर के रुप में 2015 से 2017 के दौरान काफी धोखाधड़ी की है.
आरोपी ने मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, औरंगाबाद, अमरावती, नासिक, गोवा जैसे स्थानों से फोटोग्राफर और मॉडल के रुप में काम करनेवाली काफी युवतियों को लूटने की बात सामने आयी है. आरोपी के खिलाफ पणजी पुलिस स्टेशन, नवी मुंबई, रत्नागिरी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. 2014 से वो पुलिस को चकमा दे रहा था.
यह कारवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त सुधीर हिरेमठ, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश भोसले (क्राइम ब्रांच युनिट 1) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक नितिन भोसले-पाटील, सहायक पुलिस निरिक्षक धनंजय कापरे, पुलिस उप-निरिक्षक दिनेश पाटिल, हर्षल कदम, पुलिस हवालदार रिजवान जिनेडी, इरफान मोमीन, मोहन येलपले, सहायक पुलिस फौजदार राजाराम सुर्वे, श्रीकांत वाघवले, तुषार खडके, सचिन जाधव, इमरान शेख, विजयसिंह वसावे, राजू पवार, प्रकाश लोखंडे, अशोक माने, सुभाष पिंगले, महबूब मोकाशी, उमेश काटे, प्रशांत गायकवाड, गजानन सोनुने ने उल्लेखनीय कारवाई की है.