अहमदनगर – अहमदनगर जिले में तालाब टूटने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिती पैदा हो गई है. अरणगाव स्थित तालाब टूटने से वालुंज स्थित परिट बस्ती में बाढ़ जैसी स्थिती पैदा हो गई. जिसमें 35 से ज्यादा गांववाले फंस गए थे. एनडीआरएफ की टीम ने अपने अथक प्रयासों से पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया है. बाढ़ का पानी बस्ती में पहुंचने की वजह से बहुत से घरों में पानी घुस गया था. बहुत से घर पानी में डूब गए थे. कुछ गांववाले अपनी जान बचाने के लिए ऊंचाई वाली जगह पर गए थे और कुछ अपने ही घर की छत पर जाकर रूके थे. सेना की कुछ तुकडी गांववालों को बचाने के लिए घटनास्थल में दाखल हुई थी. रात दस बजे के करीब एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल में दाखिल हुई, सेना और एनडीआरएफ की टीम की मदद से बाढ़ में फंसे सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला गया.
गांववाले 400 से 500 मीटर की दूरी में फंसी होने की वजह से गांववालों को बचाने में काफी दिक्कतें आ रही थी. बस्ती तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा था. बोट नहीं होने की वजह से बचाव कार्य में काफी दिक्कत आ रही थी, लेकिन रात 10 बजे के बाद एनडीआरएफ टीम के दाखल होने के बाद बचावकार्य में काफी तेजी आयी थी. बाढ़ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.