उस्मानाबाद – महाराष्ट्र के उस्मानाबाद शहर में एक मां ने अपनी तीन बेटियों के साथ कुएं में कुदकर अपनी जान दे दी. यह घटना तुलजापुर के नलदुर्ग पुलिस स्टेशन के सीमा तहत सलगरा स्थित घटी. मां और तीन बेटियों ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने से पूरे गांव में खलबली में मच गई. यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है.
सलगरा के रहनेवाले किसान मधुकरराव देवराव चव्हाण की पत्नी छाया मधुकर चव्हाण (उम्र 40), बड़ी बेटी शीतल मधुकर चव्हाण (उम्र 19), पल्लवी मधुकर चव्हाण (उम्र 16) और आश्विनी मधुकर चव्हाण (उम्र 15) चारों ने खुद के ही खेत में बने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने का कारण अभी तक नहीं समझा है, किस वजह से एक ही परिवार के चार लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली है. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. मधुकर चव्हाण का परिवार हंसता खेलता परिवार था, अचानक ऐसा क्या हुआ कि मां और बेटियों ने ऐसा कदम उठाया. सभी चारों के आत्महत्या करने से काफी परेशान हैं. सभी आत्महत्या करने के अलग अलग अनुमान लगा रहे हैं. मधुकर चव्हाण की तीनों बेटियों सुशिक्षित थी.
बड़ी बेटी बी.ए.तृतीय वर्ष में, दूसरी बेटी बारहवीं व तीसरी बेटी ग्यारहवीं में नलदुर्ग में शिक्षा ले रही थी. मधुकर चव्हाण का बेटा सुनील चव्हाण (उम्र 12) कोल्हापुर में पढ़ाई करता है. जब यह घटना घटी तब वो कोल्हापुर में ही था. एक ही परिवार के चारों महिलाओं द्वारा आत्महत्या करने से सलगरा गांव में शोक की लहर फैल गई है. इस घटना की जानकारी मिलती है पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चारों की लाश को कुएं से बाहर निकाला और लाश को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया. नलदुर्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.