नासिक – महाराष्ट्र के नासिक जिले के दिंडोरी में 150 से ज्यादा किसानों को खाने से विषबाधा होने की खबर से खलबली मच गई है. इस घटना में अतुल केदार नामक किसान की मौत हो गई है और तीन लोगों की स्थिती चिंताजनक है. दिंडोरी तहसील के उमराले बुद्रुक गांव में एक कृषि कंपनी ने टमाटर की खेती को लेकर चर्चासत्र का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में करीबन 150 से 200 किसान उपस्थित थे. इस समय किसानों को नाश्ता और बटर मिल्क पीने के लिए दिया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही अन्न व औषध प्रशासन का दल जांच के लिए दिंडोरी के लिए रवाना हो चुका है. भोजन के नमूने लेने के बाद ही यह तय किया जा सकेगा कि आखिर यह विषबाधा किस वजह से हुई. विषबाधा से पीड़ित सभी किसानों का इलाज दिंडोरी स्थित हॉस्पिटल में चल रहा है.
पेठरोड स्थित उमराले बुद्रुक में रमेश मनोहर धात्रक की बस्ती पर बायर सीड कंपनी ने बुधवार को टमाटर की खेती का दौरा व चर्चासत्र आयोजित किया गया था. यह चर्चासत्र दोपहर को 1 बजे समाप्त होने के बाद उपस्थित किसानों ने भोजन किया. कुछ देर बाद कुछ किसानों को बेचैनी, उल्टी की तकलीफ होने लगी थी, उनके रिश्तेदारों ने पीड़ित किसानों को नासिक के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया. इलाज के दौरान अतुल केदार की मौत हो गई.
हॉस्पिटल में प्रमोद अपसुंदे, रामचंद्र मेधने, रामू अपसुंदे, शांताराम अपसुंदे, राजेंद्र केदार, स्वप्नील केदार, राजेंद्र थेटे, नीलेश नागरे, उत्तम केदार, अंकुश केदार, मंगेश कदम, बबलू गवारे आदि का इलाज चल रहा है. चार किसानों को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. जिसमें छबाबाई धोंडीराम कडाली (34), किसन सुखा कडाली (60), बालू लक्ष्मण जाधव (55) व मनीषा सुनील कडाली (32, सभी निवासी नासिक) को भरती किया गया है. बाकी मरीजों को शहर के अपोलो हॉस्पिटल, दिंडोरी, पिंपलगांव बसवंत स्थित निजी हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. गुरुवार की रात को नासिक जिला हॉस्पिटल में 40 किसानों को और दिंडोरी स्थित ग्रामीण हॉस्पिटल में 12 किसानों को इलाज के लिए भरती कराया गया है. दिंडोरी और नासिक के हॉस्पिटल में 50 से अधिक किसानों का इलाज चल रहा है.