लातूर – महाराष्ट्र के लातूर जिले में एसटी बस (परिवहन बस) और ट्रक की आमने-सामने टक्कर होने से भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और 16 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह घटना शनिवार की दोपहर तीन बजे के करीब हुई है. यह सड़ दुर्घटना लातूर के चलबुर्गा पाटी के पास लातूर-निलंगा बस और ट्रक के आमने-सामने टकराने से हुई है. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस चकनाचूर हो गई है. यह बस (एमएच 20 डी 9611) लातूर से दोपहर तीन बजे के करीब चलबुर्गा पाटी के पास पहुंची थी. इस दौरान लामजना से एक ट्रक (एमएच 13 एके 4831) से आ रहा था. एसटी बस और ट्रक के आमने-सामने टकराने से एक्सीडेंट की बहुत जोर से आवाज आयी थी. इस घटना में 6 लोगों की जगह पर ही मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रुप से घायल है.
घायलों को उपचार के लिए औसा, लातूर के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. इस घटना में बस का ड्राइवर साबणे और कंडक्टर ज्ञानेश्वर बिराजदार गंभीर रुप से घायल हुए हैं. मृतों की शिनाख्त का काम जारी है. इस घटना में बस ड्राइवर के केबिन से लेकर उसके पीछे की पांच सीटें पूरी तरह से डैमेज हो गई है. घटनास्थल में उपस्थित नागरिकों द्वारा 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी जा रही है. पर अब तक मरनेवालों की संख्या आधिकारिक रुप से 6 बतायी जा रही है. यात्रियों की गंभीर स्थिती देखकर मरनेवालों की संख्या व्यक्त की जा रही है. बस में कुल 71 यात्री लोग सवार थे, साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर मिलकर 73 लोग बस में सवार थे.