सांगली – महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक सवा साल के बच्चे की मौत अपने ही पिता के कार के नीचे आने से हो गई. इस घटना से पूरा परिवार काफी सदमे है. एक छोटी सी अनदेखी के चलते यह घटना घटी. हरिपुर (तहसील मिरज) में यह घटना घटी. यह घटना सोमवार की दोपहर को घटी थी. इस घटना में शिवम सतपाल गंगथडे नामक बच्चे की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी अनुसार सतपाल परिवार सहित हरिपुर में रहते हैं. सोमवार की दोपहर को वो अपने बेटे को शिवम को कार में बैठाकर घूमने ले गए थे. बेटे को घूमाकर लाने के बाद उन्होंने शिवम को घर पर छोड़ा और कुछ काम की वजह से घर बाहर जाना था. उनके पीछे पीछे शिवम भी घर से बाहर आ गया था. लेकिन यह बात घरवालों को पता नहीं थी.
सतपाल अपनी कार में बैठ गए, उनको यह बात ध्यान में नहीं आयी कि उनका बेटा भी उनके पीछे-पीछे आया है. शिवम खेलते खेलते गाड़ी के पीछे चला गया. इसी दौरान सतपाल ने अपनी गाड़ी पीछे ली और शिवम को गाड़ी का धक्का लगने से जमीन पर गिर गया और गाड़ी के टायर के नीचे आ गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. यह बात ध्यान में आते ही लोगों ने चिल्लाना शुरू किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल में दाखिल हुई थी. इस घटना से पूरे परिसर में शोक की लहर फैल गई है.