गुणवंती परस्ते
पुणे – प्रेमी की आत्महत्या की खबर सुनते ही महिला पुलिस कर्मचारी ने पुलिस स्टेशन में ही फांसी लगाने की कोशिश की. इस घटना से पूरा पुलिस विभाग हिल गया है. यह घटना पुणे के तलेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन में घटी. प्रेमिका द्वारा शादी के लिए इंकार करने की बात से खफा होकर प्रेमी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की घटना घटी थी, आत्महत्या की खबर सुनते ही महिला पुलिस कर्मचारी ने निराश होकर पुलिस स्टेशन में ही आत्महत्या करने की कोशिश की. एक सहयोगी महिला पुलिस कर्मचारी की मदद से प्रेमिका को आत्महत्या करने से बचा लिया गया.
शंकर ज्ञानेश्वर भिकुले (उम्र 28, निवासी. पुणे) नामक प्रेमी ने जहर पीकर आत्महत्या की थी. पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम 6.30 बजे के करीब शंकर भिकुल ने पुलिस स्टेशन के पार्किंग के पास जहर पी लिया था. डुयुटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मचारी से पुलिस स्टेशन में शादी का प्रस्ताव रखा था, महिला ने शादी के लिए इंकार कर दिया था. जिस से खफा होकर शंकर भिकुले ने पुलिस स्टेशन में ही जहर पी लिया था और बेहोश हो गया था. शंकर को पुलिस कर्मचारी आतिश जाधव, संजय केलकर, बंडु मारणे आदि ने पुणे के सोमाटणे फाटा स्थित निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया था. गुरुवार के दिन प्रेमी का की मौत की खबर सुनते ही प्रेमिका महिला पुलिस ने वायरलेस कक्ष में दुपट्टे की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. तब वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मचारी सतर्कता दिखाते हुए आत्महत्या करने जा रही प्रेमिका को बचाया. तलेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन में आत्महत्या की कोशिश करने के मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरिक्षक गिरिश दिघावकर कर रहे हैं. शादी को लेकर महिला पुलिस के परिवार का विरोध था. परिवार के दबाव के चलते प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने से इंकार किया था. शंकर भिकुले यह मैकेनिकल इंजिनिअरिंग था, पुलिस स्टेशन में वह प्रेमिका से मिलने आया था.