गुणवंती परस्ते
पुणे – अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए सभी डॉक्टर के पास जाते हैं, लेकिन कभी जब हम अपनी बीमारी से काफी परेशान हो जाते हैं तो डॉक्टर ही हमें सब ठीक हो जाने के लिए समझाते हैं. लेकिन पुणे में एक महिला डॉक्टर ही अपनी बीमारी से परेशान थी कि बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. महिला डॉक्टर द्वारा बिल्डिंग से कूदकर जान देने की घटना से परिसर में खलबली मच गई. महिला डॉक्टर काफी सालों से अपनी मानसिक बीमारी का इलाज करा रही थी, लेकिन बीमारी से निजात नहीं मिलने की वजह से आखिरकार परेशान होकर मौत को गले लगाने की सोची.
यह घटना गुरूवार को देर रात पुणे के कोंढवा में सुखसागर नगर में घटी. महिला डॉक्टर को मानसिक रोग लंबे समय से था, जिससे वो काफी त्रस्त थी. अपने हॉस्पिटल की बिल्डिंग के चौथे मंजिले से कूदकर जान देने से परिसर में सनसनी फैल गई. कोंढवा पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है.
डॉ. इंदू डोंगरे नामक महिला डॉक्टर ने गुरूवार को आत्महत्या कर ली. डॉ. इंदू डोंगरे और डॉ. शाम डोंगरे दोनों का सुखसागर नगर में खुद का गजानन हॉस्पिटल है. पिछले कुछ सालों से डॉ. इंदू डोंगरे को मानसिक तकलीफ थी. जिसकी वजह से उनका मनौचिकित्सिक के पास इलाज चल रहा था. लेकिन इस उपचार से परेशान होकर और काफी निराश होने की वजह से आत्महत्या करने जैसा संघिन्न कदम उठाया. अपने हॉस्पिटल के चौथे मंजिला से कूदकर अपनी जान दे दी. जिससे परिसर में खलबली मच गई. इस घटना के बाद महिला डॉक्टर को उपचार के तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई, घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जांच की. पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि डॉ. इंदू डोंगरे मानसिक बीमारी और उसके उपचार से काफी निराश हो चुकी थी. इसलिए महिला ने आत्महत्या की. यह जानकारी कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मिलींद गायकवाड ने दी.