पुण – पुणे के मुकुंदनगर इलाके में गौरी महिला मंडल की ओर से राजस्थानी संस्कृति का गौरवशाली त्यौहार गणगौर उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में राजस्थानी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी. गणगौर की गीत गाकर महिलाओं ने कार्यक्रम का उत्साह बढ़ाया और 16 श्रृंगार करके आयी राजस्थानी महिलाएं काफी सुंदर लग रही थी. कुछ महिलाएं इसर और पार्वती बने हुए थे, महिलाओं ने इस दौरान घुमर नृत्य को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया.
मुकुंदनगर में गणगौर उत्सव में दिखा महिलाओं का उत्साह
Team TNV March 21st, 2018 Posted In: Pune Express
Team TNV