गुणवंती परस्ते
मुंबई – मुंबई में एक बार फिर भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई एअरपोर्ट में वाराणसी-मुंबई विमान दुर्घटना का शिकार हुआ. कीचड़ में विमान के टायर फंसने की वजह से विमान की लैंडिंग मुसीबत में पड़ गई थी. विमान वाराणसी से मुंबई में रात 10 बजकर 5 मिनट पर एअरपोर्ट में दाखिल हुआ था. लेकिन लैंडिंग के समय विमान रनवे 27 से आगे बढ़ा और कीचड़ में जा फंसा.
वाराणसी से मुंबई आए स्पाइसजेट का विमान कीचड़ में फंसने से दुर्घटना का शिकार हुआ, लेकिन किसी भी तरह की जीवित हानि नहीं होने से काफी बड़ा हादसा टल गया. रनवे 27 में यह विमान आगे जाने के बाद विमान की टायर कीचड़ में फंस गए. विमान के 183 यात्रियों और क्रू मेंबर को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया गया है. ऐसी प्राथमिक जानकारी प्राप्त हो रही है.
विमान कीचड़ में फंसे होने के बाद यात्रियों को सुरक्षित निकालने के समय विमान से किसी भी तरह की आग और धुआं निकलने की घटना नहीं घटने की जानकारी सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई है.