– दो अलग मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार किए 7 आरोपी
– चोरों से बरामद किए 5 लाख 51 हजार 850 रुपए का माल
पुणे – पुणे में मौज-मस्ती के लिए घरों में चोरी करनेवाली चोरों को पुलिस ने धरदबोचा है, इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिनों पहले शिकायतकर्ता सागर विजय कुलकर्णी (उम्र 42, निवासी सदाशिव पेठ) के फ्लैट में चोरी हुई थी, सागर कुलकर्णी अपने परिवारवालों के साथ शहर से बाहर कुछ दिनों के लिए घूमने गए थे. बंद फ्लैट होने का फायदा उठाकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर का दरवाजा का लॉक तोड़कर घर से कीमती सामान चोरी कर लिए थे.
इस मामले में पुलिस ने राजू शंभू देवनाथ और अक्षय अजय सालुंके को गिरफ्तार किया गया है. राजू देवनाथ एक रिक्शाचालक है. यह दोनों आरोपी सिर्फ मजा-मस्ती के लिए लोगों के घरों में चोरी करते थे. इस मामले में विश्रामबाग पुलिस स्टेशन के पुलिस सब-इंस्पेक्टर महेंद्र पाटील ने जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पता चला कि दोनों ने अलग-अलग स्थानों में चोरी की है. चोरी के सामानों को एक महिला को बेच दिया करते थे, सामानों को बेचकर जो पैसे मिला करते थे, उन पैसों से मजा-मस्ती किया करते थे. जांच के दौरान आरोपियों ने 8 घरों में चोरी करने की बात कबूल की है. आरोपियों के पास 5 लाख 9 हजार 850 रूपए का माल जब्त किया गया है.
साथ ही विश्रामबाग पुलिस स्टेशन ने तीन और चोरों को गिरफ्तार किया है, यह चोर भीड़ का फायदा उठाकर चोरी किया करते थे. इस मामले में पुलिस ने वसंत जाधव (उम्र 33), नितीन जाधव(उम्र 20) और शक्ति जाधव (उम्र 30) को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों चोर भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के पर्स चोरी किया करते थे, पुलिस ने आरोपियों के पास 42 हजार का माल जब्त किया गया है. विश्रामबाग पुलिस स्टेशन ने कुल 7 आरोपियों को दो अलग मामलों में गिरफ्तार किया है.
यह कारवाई अपर पुलिस आयुक्त रवींद्र सेनगावकर, परिमंडल 1 के पुलिस उपायुक्त बसवराज तेली, सहायक पुलिस आयुक्त शरद उगले के मार्गदर्शन में विश्रामबाग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर अप्पासाहेब शेवाले, पुलिस इंस्पेक्टर(क्राइम) अमृत मराठे, पुलिस सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाटील, पुलिस हवालदार शरद वाकसे, पुलिस नाईक बाबा दांगडे, पुलिस सिपाही संजय बनसोडे, चेतन शिरोलकर, धीरज पवार, रेखा बनकर ने की है.